Kanpur News: हैलट अस्पताल में अब रोज चलेंगी न्यूरो की दो ओपीडी, कई-कई दिनों तक अब नहीं करना होगा इंतजार

न्यूरो रोगी न्यूरोलॉजी के अलावा मेडिसिन विभाग में अभी तक दिखाते हैं. वायरल संक्रमण की वजह से इंसेफेलाइटिस के रोगी भी बढ़ गए हैं. साथ ही, मिर्गी के झटकों के रोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2021 11:03 PM
an image

Kanpur News: कानपुर के लाला लाजपतराय अस्पताल में अब न्यूरो रोगियों के लिए खुशखबरी है. हैलट अस्पताल में अब न्यूरो रोगियों को ओपीडी में दिखाने के लिए 2-3 दिन का अब इंतजार नहीं करना होगा. न ही लंबी लाइन लगानी पड़ेगी.

दरअसल, हैलट अस्पताल में न्यूरो के रोगियों के लिए रोज़ाना दो ओपीडी चलेंगी. इसमें रोगी आसानी से अपना स्वास्थ परीक्षण कर सकेंगे. अभी तक सप्ताह में चार दिन ही ओपीडी चलती थी. इन ओपीडी में सिर्फ एक न्यूरो का डॉक्टर बैठता रहा है लेकिन अब नई व्यवस्था में न्यूरो की दो ओपीडी में दो विशेषज्ञ डॉक्टर बैठेंगे. GSVM मेडिकल कॉलेज के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर आलोक वर्मा का कहना है कि यह व्यवस्था अगले सप्ताह से शुरू होगी.

न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष ने बताया कि विभाग को 6 नए सलाहकार विशेषज्ञ मिल गए है. इससे ओपीडी की सुविधा बढ़ाई जा रही है. न्यूरोलॉजी से सम्बंधित रोगियों की लगातार संख्या बढ़ रही है. न्यूरो रोगी न्यूरोलॉजी के अलावा मेडिसिन विभाग में अभी तक दिखाते हैं. वायरल संक्रमण की वजह से इंसेफेलाइटिस के रोगी भी बढ़ गए हैं. साथ ही, मिर्गी के झटकों के रोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

Also Read: Kanpur News: हैलट अस्पताल का होगा कायाकल्प, मरीजों को मिलेंगी ये सुविधाएं

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Exit mobile version