अब Instagram पर अपनी ही फोटो से बना सकेंगे स्टिकर्स, जानें कैसे काम करता है ये नया फीचर

Instagram New Feature: अगर आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है. बता दें Instagram में कंपनी ने एक नया फीचर जोड़ा है जिसकी मदद से आप अपनी ही तस्वीर का इस्तेमाल कर स्टिकर्स क्रिएट कर सकेंगे. चलिए इस फीचर के बारे में डीटेल से जानते हैं.

By Saurabh Poddar | November 16, 2023 8:37 PM
an image

Instagram New Feature: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स का इस्तेमाल न करता हो. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की अगर बात करें तो मेटा के अंतर्गत आने वाला इंस्टाग्राम भी एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की ही श्रेणी में आता है. अगर आप भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मजेदार और रोचक होने वाली है. जैसा कि आप सभी जानती ही होंगे कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर और स्मूथ बनाने के लिए कंपनी हर कुछ समय पर अपने प्लैटफॉर्म पर नये फीचर्स को जोड़ती रहती हैं. ये फीचर्स मजेदार होने के साथ ही काफी काम के भी होते हैं. आज हम आपको इंस्टाग्राम के ऐसे ही एक मजेदार फीचर के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए इस फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं और यह भी जानते हैं कि आखिर आप इसका इस्तेमाल किस तरह से कर सकते हैं.


क्रिएट कर सकेंगे स्टिकर्स

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें इंस्टाग्राम एक काफी पॉपुलर और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है. यह प्लैटफॉर्म युवाओं के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस्टाग्राम का इस्तेमाल आज के समय में एंटरटेनमेंट से लेकर जानकारी तक इकठ्ठा करने के लिए किया जाने लगा है. प्लैटफॉर्म पर मजूद करोड़ों यूजर्स को ध्यान में रखते हुए और उनके अनुभव को पहले से बेहतर बनाने के लिए अब कंपनी ने एक नये फीचर को जारी कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोटोज और वीडियोज का इस्तेमाल कर स्टिकर्स क्रिएट कर सकेंगे। आप सभी यह बात तो जानते ही होंगे कि इंस्टाग्राम शॉर्ट वीडियोज के लिए दुनियाभर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम के रील्स यूजर्स को घंटों तक प्लैटफॉर्म पर बांधकर रखने की क्षमता रखता है.

Also Read: iPhone पर भी अब रिकॉर्ड कर सकेंगे कॉल्स, जानें क्या है आसान तरीका
इन फीचर्स को किया लॉन्च

आपकी जानकारी के लिए बता दें इंस्टाग्राम ने कुछ ही समय पहले अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेन फीड पर रील और क्लोज फ्रेंड लिस्ट फीचर को पेश किया था. लेकिन अब कंपनी एक और फीचर को प्लैटफॉर्म पर जोड़ने की तैयारी में है. इस फीचर के लिए कंपनी ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो आने वाले समय में इंस्टा यूजर्स को नया एडिटिंग टूल मिलेगा जिसकी मदद से यूजर्स फोटो और वीडियो से फोटो स्टिकर्स क्रिएट कर सकेंगे. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर यह फीचर यूजर्स के लिए कब तक जारी की जाती है.

AI की मदद से बना सकेंगे स्टिकर्स

इंस्टाग्राम में जो फीचर जुड़ने वाला है उसकी खास बात यह होगी कि, आप AI का इस्तेमाल कर अपने ही फोटोज और वीडियोज की मदद से स्टिकर्स क्रिएट कर सकेंगे. इस नए एडिटिंग टूल की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने खुद अपने एक बयान में दिए. जानकारी देते हुए जुकरबर्ग ने बताया कि, इंस्टाग्राम में एक नया एडिटिंग टूल आने वाला है जो किसी भी फोटो और वीडियो के किसी भी पार्ट को कस्टम स्टीकर में कुछ ही सेकंड में कनवर्ट कर सकता है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक यह फीचर फिलहाल यह नया एडिटिंग टूल टेस्टिंग के फेज में है. इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए जुकरबर्ग ने अपने चैनल में एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में दिखाया गया कि आप किस तरह से वीडियो का इस्तेमाल कर स्टिकर क्रिएट कर सकेंगे. इतना ही नहीं आप गैलरी में सेव्ड फोटोज की मदद से भी स्टिकर्स क्रिएट कर सकेंगे.

Exit mobile version