अब ट्रेन में भी मिलेगा टेस्टी खाना, IRCTC ने की Zomato के साथ डील, इन 5 शहरों में शुरू होगी सर्विस

अगर आप भी आये दिन ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मजेदार साबित होने वाली है. बता दें IRCTC ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म Zomato के साथ डील की है. डील के तहत आप ट्रेन में भी अपने पसंद का खाना आर्डर कर सकेंगे.

By Saurabh Poddar | October 19, 2023 10:36 PM

IRCTC-Zomato Deal: अगर आप भी आये दिन इंडियन रेलवे से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मजेदार होने वाली है. बता दें अब ट्रेन में सफर करते समय आपको एक जैसा ही बोरिंग खाना खाने की जरूरत नहीं होगी. अब आप सफर के दौरान भी ट्रेन पर अपने मनपसंद खाना ऑर्डर कर खा सकेंगे. यात्रियों के लिए इस सुविधा को अवेलेबल करवाने के लिए IRCTC ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म Zomato के साथ करार किया है. आपकी जानकारी के लिए बीते कुछ समय से अपने सभी यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए IRCTC इस तरह की लगातार कोशिशे कर रहा था. इसी सिलसिले को जारी रखते हुए IRCTC ने ने Zomato के साथ पार्टनरशिप की है. माना जा रहा है कि इस पार्टनरशिप यात्रिओं के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है. इस पार्टनरशिप के बाद इंडियन रेलवे से ट्रेवल करने वाले लोगों को अब अपने ई-कैटरिंग सेगमेंट से खाने के बहुत से ऑप्शंस अवेलेबल होंगे. चलिए जानते हैं इस डील के बारे में विस्तार से.


IRCTC ने दी डील की जानकारी

शेयर बाजार को जानकारी देते हुए IRCTC ने बताया कि, अब यात्री ई-कैटरिंग सेगमेंट के तहत अपना मन पसंद खाना आर्डर कर सकेंगे. रेल यात्रियों के लिए सफर के दौरान खाना ऑर्डर करने के ऑप्शंस में भी इजाफा हो गया है. इसी कड़ी में IRCTC ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म Zomato के साथ पार्टनरशिप किया है. इस पार्टनरशिप के तहत Zomato, IRCTC के ई-कैटरिंग पोर्टल के जरिये प्रूफ ऑफ़ कांसेप्ट के तौर पर प्री-ऑर्डर किये गए खाने को सप्लाई और उसकी डिलीवरी करेगा. शुरूआती दौर में 5 स्टेशनों को ही इसकी सुविधा दी गयी है. इस सुविधा की वजह से आप यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर बेकार में अपना समय बर्बाद नहीं करना होगा। सफर कर रहे सभी यात्रिओं तक खाना उनके सीट तक ही पहुंचा दिया जाएगा.

Also Read: AI कैमरा काट रहा PUC चालान, बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट के चला रहे हैं गाड़ी, तो हो जाएं सावधान
इन 5 स्टशनों में शुरू होगी सर्विस

जैसा की हमने आपको बताया कि शुरूआती दौर में यह सर्विस केवल 5 मुख्य शहरों में ही शुरू की जाएगी. शहरों की इस सूची में दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी शामिल है. इस फीचर के साथ IRCTC यात्रियों को सुविधा देता है कि आप ई-कैटरिंग पोर्टल से अपने लिए खाना प्री-ऑर्डर कर सकते हैं और इसे बिना किसी परेशानी के अपने सीट पर ही पा सकते हैं.

व्रत का खाना भी होगा उपलब्ध

बता दें अगर आप व्रत के दौरान भी इंडियन रेलवे के जरिये सफर कर रहे हैं तो भी IRCTC और Zomato के बीच हुई डील का फायदा उठा सकेंगे. IRCTC इसके लिए स्पेशल ऑफर भी दे रहा है. अब IRCTC की कैटरिंग ब्रांच ने व्रत रखने वाले यात्रियों के लिए नवरात्रि थालियां भी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version