एनआरएस अस्पताल में आग लगने से हड़कंप, कार्डियोलॉजी विभाग में उठा धुआं
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मरीजों के कमरे कैथ लैब से कुछ दूरी पर हैं. अस्पताल के विभिन्न वार्डों की जांच की जा रही है. इस घटना के कारण अस्पताल का काम अस्थायी तौर पर बाधित हो गया.
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में शनिवार की सुबह अचानक भयावह आग लग गई. अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग की कैथ लैब में धुआं देखा गया. धुएं से चारों ओर दहशत फैल गई थी. सूचना मिलने पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. स्थिति पर काबू पा लिया गया है. सभी मरीज सुरक्षित हैं. आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है
एनआरएस अस्पताल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, सुबह जब कर्मचारियों ने कैथ लैब का दरवाजा खोला तो उन्हें सबसे पहले धुआं दिखाई दिया. उन्होंने सबसे पहले अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम से स्थिति को संभालने की कोशिश की. अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई़ . खबर पाकर दमकल की दो गाड़ियां अस्पताल पहुंचीं.
Also Read: बंगाल : हावड़ा के मंगलाहाट में भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची,1000 से अधिक दुकानें जलकर हुई खाक
अस्पताल के विभिन्न वार्डों की जांच जारी
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, मरीजों के कमरे कैथ लैब से कुछ दूरी पर हैं. अस्पताल के विभिन्न वार्डों की जांच की जा रही है. इस घटना के कारण अस्पताल का काम अस्थायी तौर पर बाधित हो गया. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल परिसर की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, मनरेगा के तर्ज पर ‘खेला हाेबे’ योजना की होगी शुरुआत
कोलकाता में कई जगहों पर आग की घटना
गौरतलब है कि कोलकाता में कई जगहों पर आग की घटनाएं घट रही है. बीते गुरुवार आधी रात को कोलकाता के पास हावड़ा के मंगलाहाट में आग लग गई. कई कपड़े की दुकानें जलकर राख हो गईं. कई लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने अग्निकांड की सीआइडी जांच के आदेश दिये हैं. कुछ दिन पहले कोलकाता के पार्क स्ट्रीट के पास एक रेस्टोरेंट के किचन में आग लग गई थी. इससे पहले राजभवन के पास प्रतिवादी बाग चौराहे पर टेलीफोन भवन के पास एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गयी थी. पिछले मार्च में दक्षिण कोलकाता के दक्षिणपाणे में एक साड़ी की दुकान में आग की घटना घटी थी.