महिला पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरी NSUI, पीएम मोदी और सांसद बृजभूषण के लिए किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने गुरुवार को हवन कर महिला पहलवानों का समर्थन किया.
आगरा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने गुरुवार को महिला पहलवानों के समर्थन और सांसद बृजभूषण सिंह के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. आगरा के दीवानी चौराहे स्थित भारत माता की मूर्ति के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद बृजभूषण के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. एनएसयूआई की राष्ट्रीय संयोजक मान्या शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ आरोपी सांसद पर कठोर कार्रवाई के लिए यज्ञ में आहूतियां दी.
भारत माता की मूर्ति के पास यज्ञ का
आगरा में नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने दीवानी चौराहे पर स्थित भारत माता की मूर्ति के पास यज्ञ का आयोजन किया. इस आयोजन में एनएसयूआई की राष्ट्रीय संयोजक मान्या शर्मा के साथ कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने हवन में आहुति देते हुए कहा कि ‘ भगवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुद्धि सही करें’ ‘भगवान सांसद बृजभूषण सिंह की बुद्धि सही करे ‘.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुप्पी साधने का आरोप
मान्या शर्मा ने कहा कि एक तरफ देश की महिला पहलवान मेडल जीत कर लाती हैं तो उन्हें सम्मान दिया जाता है.शेरनी का दर्जा दिया जाता है.आज वह न्याय की मांग के लिए सड़कों पर बैठी हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध ली है.आखिर बृजभूषण सिंह के हाथ में उनकी ऐसी कौन सी नस है जो उन्हें चुप्पी साधने पर मजबूर कर रही है. सांसद के ऊपर पास्को और यौन शोषण जैसी गंभीर धाराएं लगने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. सड़कों पर बैठकर राहुल गांधी राहुल गांधी करने वाली स्मृति ईरानी भी नहीं दिखाई दे रही है. इसीलिए प्रधानमंत्री और सांसद बृजभूषण की बुद्धि की शुद्धि के लिए यज्ञ किया गया है.