NTA Abhyas App: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एनटीए ने लांच किया अभ्यास एप
NTA Abhyas App: नीट, जेइइ-मेंस, सीयूइटी, नेट जैसी परीक्षाओं का आयोजन करनेवाली राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) ने ‘अभ्यास’ नामक प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसकी मदद से छात्र मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिये परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं.
NTA Abhyas App: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले उम्मीदवारों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) प्रैक्टिस का बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रही है. नीट, जेइइ-मेंस, सीयूइटी, नेट जैसी परीक्षाओं का आयोजन करनेवाली राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) ने ‘अभ्यास’ नामक प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसकी मदद से छात्र मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिये परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं. यह एप विभिन्न विषयों और परीक्षाओं के लिए माक टेस्ट आयोजित करता है, जिसे उम्मीदवार अपनी तैयारी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एप एंड्रॉयड और आइओएस मंच के एप स्टोर पर भी उपलब्ध है.
माॅक टेस्ट में भाग ले सकते हैं
इसे डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार को नाम, इमेल आइडी, मोबाइल नंबर आदि विवरण देकर साइनअप करना होगा. एप में लाॅगइन करने के बाद उम्मीदवार परीक्षा और विषय का चयन कर सकते हैं और माॅक टेस्ट में भाग ले सकते हैं. विशेष बात है कि परीक्षा का वास्तविक माहौल तैयार करने के लिए छात्र को अपने फोन का फ्लाइट मोड ऑन करना होगा, ताकि प्रैक्टिस के दौरान किसी प्रकार की डिस्टर्बेंस न पैदा हो.
सीबीटी का भी अभ्यास कर सकते हैं
माॅक टेस्ट समाप्त होने के बाद फोन को इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा और अपने परीक्षण को जमा करना होगा. एप तैयारी में मदद करने के अलावा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) का भी अभ्यास कराता है, क्योंकि मॉक टेस्ट का डिजाइन एनटीए की ओर से आयोजित ऑनलाइन परीक्षाओं के समान है.
एप को टैबलेट पर भी चलाया जा सकता है
यह मोबाइल एप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करता है. यह एप परीक्षा के निर्देश, परीक्षा देने व विश्लेषण की सुविधा कई भाषाओं में देता है. एनटीए के मुताबिक इस एप को टैबलेट पर भी चलाया जा सकता है. इस मोबाइल एप को विशेष तौर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय परीक्षा एजंसी (एनटीए) के साथ मिलकर तैयार कराया है.