NTA CUET UG एडमिट कार्ड 2023 cuet.samarth.ac.in पर जारी, ये है डायरेक्ट लिंक

NTA CUET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 मई को CUET 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. NTA CUET UG 2023 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. सीयूईटी 2023 परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाली है.

By Bimla Kumari | May 20, 2023 8:09 AM
an image

NTA CUET UG Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 19 मई को CUET 2023 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. NTA CUET UG 2023 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. सीयूईटी 2023 परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित होने वाली है.

सीयूईटी (यूजी) – 2023 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों की संख्या और उनके विषय विकल्पों के आधार पर कई दिनों में तीन पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पिछले साल, NTA ने 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच छह चरणों में CUET UG 2022 परीक्षा आयोजित की, जो देश भर के 259 शहरों में 489 केंद्रों पर विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए पहली आम प्रवेश परीक्षा थी. परीक्षा छह चरणों में आयोजित की गई थी और लगभग 14,90,000 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

एनटीए ने सितंबर 2022 में कहा कि उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में विषयों के 54,555 अद्वितीय संयोजनों के लिए आवेदन किया है. प्रश्न पत्रों की कुल संख्या 2,219 थी और प्रश्नों की संख्या 50,476 थी.

NTA CUET UG 2023 एडमिट कार्ड: सीधा लिंक

NTA CUET UG एडमिट कार्ड 2023: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

सीयूईटी यूजी परीक्षा प्रवेश पत्र 2023 डाउनलोड करें- लिंक पर क्लिक करें.

अपना विवरण दर्ज करें – पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड.

आपका सीयूईटी यूजी परीक्षा प्रवेश पत्र 2023 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

Exit mobile version