18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NTPC ने मांगे आवेदन, भरे जायेंगे असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव समेत अन्य पद, ऐसे करें अप्लाई

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी लिमिटेड ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशनल) एवं असिस्टेंट कमर्शियल एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के कुल 120 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें आप इन पदों के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन...

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करनेवाले युवाओं को एनटीपीसी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. हाल में एनटीपीसी ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव के 120 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें आप इन पदों के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन…

एनटीपीसी लिमिटेड ने असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशनल) एवं असिस्टेंट कमर्शियल एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के कुल 120 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशनल) पदों पर फिक्स टर्म के आधार पर तीन वर्ष एवं असिस्टेंट कमर्शियल एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के पद पर दो वर्ष के लिए बहाली की जायेगी.

कुल पद 120

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशनल) 100

असिस्टेंट कमर्शियल एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) 20

शैक्षणिक योग्यता

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशनल) के पद पर मान्यताप्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. इसके अतिरिक्त असिस्टेंट कमर्शियल एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त होने के साथ गेट-2022 परीक्षा में भाग लिया होना आवश्यक है. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

आयु सीमा

दोनों ही पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गयी है.

वेतनमान

असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव (ऑपरेशनल) एवं असिस्टेंट कमर्शियल एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से अदा करने होंगे. आरक्षित श्रेणी एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 23 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

https://careers.ntpc.co.in/recruitment/advertisements/042023_hin_adv

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें