युवा कांग्रेस ने किया नंग-धड़ंग प्रदर्शन, जुलूस निकालने पर कोलकाता पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. राजधानी की सड़कों पर निर्वस्त्र होकर जुलूस निकाला. लॉकडाउन के दौरान जुलूस निकालने की वजह से कोलकाता पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने नंग-धड़ंग प्रदर्शन किया. राजधानी की सड़कों पर निर्वस्त्र होकर जुलूस निकाला. लॉकडाउन के दौरान जुलूस निकालने की वजह से कोलकाता पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में ले लिया. बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.
दरअसल, राज्यसभा में कृषि संबंधी विधेयकों के पारित होने के विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर में निर्वस्त्र होकर जुलूस निकाला. युवक कांग्रेस के पांच निर्वस्त्र कार्यकर्ता शहर में ‘आमी किसान’ (मैं एक किसान हूं) की तख्तियां लेकर आगे बढ़ रह थे.
उनके पीछे लगभग 50 अन्य लोग विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे. पुलिस ने इसकी जानकारी दी . पुलिस ने बताया कि बाद में लगभग 20 कार्यकर्ताओं को कोलकाता पुलिस (केपी) के मुख्यालय लाल बाजार ले जाया गया और वहां से रिहा कर दिया गया.
Also Read: कृषि व श्रमिक बिल पर मोदी सरकार के खिलाफ ममता ने भरी हुंकार, कहा : सभी राजनीतिक दल एक हों
कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने कहा कि उन्हें निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया था, क्योंकि जुलूस राज भवन के प्रवेश द्वार तक चला गया था. युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये विधेयक किसानों को गंभीर आर्थिक संकट में धकेल देगा और इससे खाद्यान्न संकट आ जायेगा.
संगठन ने विधेयकों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी. ज्ञात हो कि विरोधी दलों ने केंद्र सरकार की ओर से पारित बिल का राज्यसभा में जमकर विरोध किया. इस दौरान राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के हाथ से बिल छीनकर उसे फाड़ने की कोशिश की गयी. सत्तारूढ़ दल ने इसकी निंदा की है.
Posted By : Mithilesh Jha