18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 51, एम्स के डॉक्टर सहित 9 बंदी पॉजिटिव

गोरखपुर में इस समय लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले दिनों जेल में बंदियों की जांच हुई. जिसमें 20 लोग संक्रमित मिले. दूसरी ओर यहां लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. जिससे मामले और भी बढ़ रहे हैं.

यूपीः गोरखपुर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. यहां संक्रमण का फैलाव काफी तेजी से होता जा रहा है. बुधवार को हुए जांच में 21 लोग संक्रमित मिले हैं. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है. शहर में लगभग 8 माह तक 24 घंटे में इतनी संक्रमित हुए हैं. इससे पहले 30 अगस्त 2022 को 28 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. अभी शहर में जो 21 लोग संक्रमित मिले हैं इनमें एम्स के डॉक्टर सहित नौ बंदी भी शामिल हैं.

यूपी के गोरखपुर में कोरोना

गोरखपुर में इस समय लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले दिनों जेल में बंदियों की जांच हुई थी जिसमें 20 लोग संक्रमित मिले थें. उनके संपर्क में आए लोगों की जांच में 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट में एक गर्भवती व एक ही परिवार के 4 लोगों समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मां समेत उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं. लेकिन राहत की बात है कि अभी तक किसी संक्रमित की तबीयत ज्यादा गंभीर नहीं है.

कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे लोग

कोरोना मरीजों का उपचार घर पर किया जा रहा है. उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाए ताकि इस पर रोक लगाया जा सके. लेकिन कोरोना के गाइडलाइन का पालन लोग नहीं कर रहे हैं. यात्री बिना मॉस्क लगाएं ही यात्रा कर रहे हैं. रेलवे और बस स्टेशन पर यात्रियों की जांच नहीं हो रही है. लोग बिना जांच के घर जा रहे हैं. अभी तक जो भी संक्रमित मिले हैं वो सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में उपचार कराने आए थे.

Also Read: गोरखपुर: नामांकन के अंतिम दिन BJP से डॉ. मंगलेश और कांग्रेस से नवीन ने भरा पर्चा, जानें सपा ने किसे दिया टिकट
कोरोना से अब तक गोरखपुर में कितने लोग मरे

कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि गोरखपुर जिले में कोरोना की पहले से अब तक 68588 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें 67608 लोग सही हो चुके हैं और 866 लोगों की मौत हो चुकी है.

रिपोर्टः प्रदीप तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें