Loading election data...

Corona Outbreak : मुंगेर में 90 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, 78 एक्टिव मरीज

जिले में कोरोना का दूसरा अध्याय रूकने का नाम ही नहीं ले रहा. 15 अप्रैल से जिले में आरंभ हुआ कोरोना संक्रमण का दूसरे अध्याय में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या सोमवार को 90 पहुंच चुकी है. जबकि इसमें एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हो चुकी है. हलांकि रविवार का दिन जिले के लिए राहत का रहा.

By Pritish Sahay | April 28, 2020 5:47 AM

मुंगेर : जिले में कोरोना का दूसरा अध्याय रूकने का नाम ही नहीं ले रहा. 15 अप्रैल से जिले में आरंभ हुआ कोरोना संक्रमण का दूसरे अध्याय में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या सोमवार को 90 पहुंच चुकी है. जबकि इसमें एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हो चुकी है. हलांकि रविवार का दिन जिले के लिए राहत का रहा. जिसमें पटना के एनएमसीएच में भर्ती कोरोना के 5 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर वापस आ गये. लेकिन रविवार की देर रात के बाद कोरोना संक्रमण के दूसरे अध्याय में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दोबारा इजाफा होना शुरू हो गया. देर रात 3 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार को 22 अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी.

वहीं जमालपुर से जुड़ा मामला जिला प्रशासन के लिए सर दर्द बनता जा रहा है. हलांकि जमालपुर से जुड़े मामले में संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों में सबसे अधिक संक्रमित मरीज महिलाएं और बच्चे हैं. जिसमें अबतक कोरोना संक्रमित मामलों में 44 महिलाएं तथा 34 पुरूष शामिल हैं.सोमवार को दोबारा हुआ संक्रमित मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा15 अप्रैल को जमालपुर के सदर बाजार निवासी जमात से लौटे एक वृद्ध का कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आने के बाद यहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से जहां आरंभ में संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन 4 या 5 की संख्या में बढ़ रहा था.

इसी दौरान 24 अप्रैल को जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में सबसे तेज इजाफा हुआ. जिसमें कुल 31 लोगों का जांच रिपोर्ट एक ही दिन में पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद अब 27 अप्रैल को दोबारा पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी तेज इजाफा हुआ. जिसमें सोमवार को कुल 22 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसके साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव का एक्टिव मामला 78 पहुंच चुका है. जबकि जिले में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल मामला 90 तक पहुंच चुका है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए 250 से अधिक सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. जो संक्रमित मरीजों की संख्या को और भी बढ़ा सकता है.

250 अधिक मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी शेष : जमालपुर के कोरोना संक्रमित जमात से लौटे वृद्ध के संपर्क में आने वाले कुल 194 लोगों का सैंपल दो दिन पूर्व जिला प्रशासन द्वारा जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें से रविवार की देर रात 3 और सोमवार को कुल 22 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. जबकि अभी शेष 50 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं रविवार को भी जिला प्रशासन द्वारा जमालपुर से जुड़े मामले और मुंगेर शहरी क्षेत्र के दो नंबर गुमटी स्थित बेलदार टोली के कुल 150 से अधिक लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गये हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी भी अभी शेष है. जिले के इतने सैंपल का जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष होने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में और भी इजाफा होने की आशंका बनी हुई है.

पॉजिटिव मरीजों का रेलवे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा इलाज : सिविल सर्जन डॉ पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को जमात से लौटे जमालपुर के सदर बाजार से लौटे एक 60 वर्षीय वृद्ध का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में अबतक उसके संपर्क में आकर कुल 78 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे. जिसमें से 27 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा पटना के एनएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसमें से 5 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर वापस घर आ चुके हैं. जिन्हें होम क्वारेंटिन में रहने की सलाह दी गई है. जबकि शेष 56 लोगों को जमालपुर के रेलवे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जिसमें रविवार की देर रात आए 3 और सोमवार को पॉजिटिव पाए गए कुल 22 मरीज शामिल हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीज का राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार मेडिकल टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है.

जमालपुर निवासी जमाती वृद्ध का संक्रमण इतिहास

15 अप्रैल 2020 जमालपुर के सदर बाजार निवासी जमात से लौट एक 60 वर्षीय वृद्ध संक्रमित मरीज

16 अप्रैल 2020 वृद्ध के परिवार के ही अन्य नौ लोग पाये गये पॉजिटिव

18 अप्रैल 2020 एक समाजसेवी, एक दूध विक्रेता तथा एक सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटिव

20 अप्रैल 2020 चार महिला तथा तीन पुरुष पाये गये पॉजिटिव

23 अप्रैल 2020 तीन महिला तथा एक पुरूष का रिपोर्ट पायी गयी पॉजिटिव

24 अप्रैल 2020 16 महिला तथा 14 पुरुष पाये गये कोरोना संक्रमित

24 अप्रैल 2020 पटना में इलाज के दौरान मुंगेर के 2 नंबर गुमटी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव

25 अप्रैल 2020 तीन महिला कोरोना पॉजिटिव

26 अप्रैल 2020 पटना एनएमसीएच में भर्ती पांच पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद भेजे गये घर

26 अप्रैल 2020 (देर रात) तीन महिला कोरोना पॉजिटिव

27 अप्रैल 2020 12 महिला तथा 10 पुरुष की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. जिसमें सात वर्ष के दो बच्चे शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version