Loading election data...

कोलकाता एयरपोर्ट पर बढ़ायी गयी उड़ानों की संख्या, अब रोज 75 से 80 विमान भरेंगे उड़ान

कोलकाता : कोरोनावायरस महामारी से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच सोमवार से देश भर में "अनलॉक वन" के पहले चरण की शुरुआत हो गयी है. इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर विमानों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सोमवार से कोलकाता एयरपोर्ट पर 75 से 80 विमान उतरेंगे और उतनी ही संख्या में विमान उड़ान भरेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2020 3:54 PM

कोलकाता : कोरोनावायरस महामारी से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच सोमवार से देश भर में “अनलॉक वन” के पहले चरण की शुरुआत हो गयी है. इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट) पर विमानों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, सोमवार से कोलकाता एयरपोर्ट पर 75 से 80 विमान उतरेंगे और उतनी ही संख्या में विमान उड़ान भरेंगे.

Also Read: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में प्रवासी कामगार की मौत, सह यात्रियों ने शव के साथ की बंगाल तक की यात्रा

28 मई से कोलकाता हवाई अड्डे पर फ्लाइटों का परिचालन शुरू हुआ है. उसके बाद पिछले चार दिनों में क्रमशः 11, 11, 17 और 19 विमानों ने उड़ान भरी थी और लगभग उसी के आस-पास की संख्या में दूसरे राज्यों से विमान कोलकाता एयरपोर्ट आये थे. अब यह संख्या बढ़ाकर आवागमन मिलाकर लगभग 160 की जा रही है, जिसमें कोलकाता एयरपोर्ट आने व कोलकाता एयरपोर्ट से दूसरे राज्यों को जाने की घरेलू विमान शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि इससे हजारों यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी. कोलकाता एयरपोर्ट के निदेशक कौशिक भट्टाचार्य ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट से नियमित तौर पर कम से कम 500 विमानों का संचालन होता है लेकिन फिलहाल संक्रमण की वजह से आने-जाने वाले घरेलू विमानों को मिलाकर केवल 160 विमानों का संचालन होगा. स्थिति मुताबिक यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी.

उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से यात्रियों की सुरक्षा व स्वास्थ्य जांच की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. एहतियात के तहत हर इंतजाम किये गये हैं. एयरपोर्ट पर कोरेंटिन सेंटर बनाया गया है, ताकि किसी यात्री में अगर कोरोना के लक्षण पाये जाते हैं, तो उसे तुरंत उस सेंटर में ले जाया जा सके. उसके बाद स्थिति देख फिर उसे अस्पताल भेजा जा सके.

इसके साथ ही यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने उड़ान के समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट आये ताकि सुरक्षा की दृष्टि से हर यात्रियों का बारीकी से थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर हर एहतियात को बरतने में सुविधा हो. उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को तीन घंटे पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है, जिससे स्क्रीनिंग के दौरान भीड़ वाली स्थिति उत्पन्न ना हो.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version