profilePicture

नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी कृति सेनन की बहन नुपुर, सामने आई ये डिटेल्स

कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) अपने बड़े बॉलीवुड ब्रेक का इंतजार कर रही हैं और ऐसा लगता है कि ये मौका उन्हें जल्द ही मिलनेवाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 7:47 PM
an image

एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन (Nupur Sanon) अपने बड़े बॉलीवुड ब्रेक का इंतजार कर रही हैं और ऐसा लगता है कि ये मौका उन्हें जल्द ही मिलनेवाला है. नुपुर सुपरस्टार के साथ अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार नुपुर एक पंजाबी फिल्म के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी.

नवाजुद्दीन संग डेब्यू करेंगी नुपुर

एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि, नुपुर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. सोशल मीडिया पर नूपुर सेनन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक झलक इस बात का साफ संकेत है कि ये दोनों फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. नवाजुद्दीन ने नुपुर संग एक तसवीर शेयर की है जिसमें दोनों मुस्कुराते दिख रहे हैं. हालांकि नवाज ने फिल्म को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है. उनकी तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.


‘नूरानी चेहरा’ होगा फिल्म का नाम

बताया जा रहा है कि यह फिल्म ‘काला शाह काला’ की रीमेक है और इसे अस्थायी रूप से ‘नूरानी चेहरा’ नाम दिया गया है. फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है और फिल्म का निर्माण पैनोरमा स्टूडियो, वाइल्ड रिवर पिक्चर्स और पल्प फिक्शन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.

अक्षय के बारे में नुपुर ने कही थी ये बात

अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए नूपुर ने पहले ईटाइम्स को बताया था, “यह कमाल था. जितनी बार भी मौका मिले, मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं. वह एक अभूतपूर्व अभिनेता हैं और इससे भी ज्यादा जो मैंने इस दौरान देखा. ‘फिलहाल 1’ और ‘फिलहाल 2’ बस इतना है कि वह एक महान इंसान है. वह जमीन से जुड़े हैं, वह बहुत विनम्र और मजाकिया है. वह शॉट के बीच में कुछ कहते हैं और यह आपको हंसाएगा तो, यह एक बहुत अच्छा अनुभव था और करने के लिए बहुत कुछ सीखना था.”

Also Read: माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने संग ‘तम्मा तम्मा’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
अक्षय सर मेरे फेवरेट है

उन्होंने आगे कहा, “मैंने सेट पर बहुत सारे सवाल पूछे. मुझे यकीन है कि मैंने बहुत से लोगों को परेशान किया होगा, लेकिन एक न्यूकमर के रूप में आपको ऐसा ही होना चाहिए, आपको बहुत सारे सवाल पूछने चाहिए. सेट पर सभी ने मेरी मदद की. उन्होंने मुझे यह महसूस नहीं होने दिया कि मैं सेट पर एक नई शख्स हूं. टीम में हर कोई इतना अनुभवी है, वे अपनी जगह पर बेस्ट हैं. लेकिन, अक्षय सर मेरे पसंदीदा हैं. उन्होंने वास्तव में सुनिश्चित किया कि यह मेरे लिए बहुत आसान हो. मुझे कभी नहीं लगा कि मैं परफॉर्म कर रहा हूं या किसी स्टार के साथ सीन कर रही हूं.”

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आनेवाली फिल्में

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को आखिरी बार ‘नो लैंड्स मैन’ में देखा गया था. उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें ‘बोले चूड़ियाँ’, ‘जोगीरा सारा रा रा’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘टिकू वेड्स शेरू’ शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version