19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल से पलायन कर रही नर्सें, ममता की बढ़ी चिंता कहा, स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करे अस्पताल

कोविड-19 (Covid-19 Kolkata) के बढ़ते मामलों के बीच कोलकाता से नर्सों के (Kolkata Nurses quit job) अपने-अपने गृह राज्य पलायन करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को चिंता जाहिर की और उन्होंने निजी अस्पतालों (Private hospitals) के अधिकारियों को स्थानीय लोगों को इस कार्य के लिये प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों को सुझाव दिया कि मरीज को ऑक्सीजन (oxygen) देने और उसके शरीर का तापमान दर्ज करने जैसे बुनियादी कार्यों के लिए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करने के विकल्प पर विचार करें.

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कोलकाता से नर्सों के अपने-अपने गृह राज्य पलायन करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को चिंता जाहिर की और उन्होंने निजी अस्पतालों के अधिकारियों को स्थानीय लोगों को इस कार्य के लिये प्रशिक्षित करने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों को सुझाव दिया कि मरीज को ऑक्सीजन देने और उसके शरीर का तापमान दर्ज करने जैसे बुनियादी कार्यों के लिए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करने के विकल्प पर विचार करें. बनर्जी ने चिकित्सा संस्थानों को भी सुझाव दिया कि वे सेवानिवृत्त नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से संपर्क करें और उन्हें कुछ समय के लिए सेवा देने को कहें.

एजेंसी भाषा के मुताबिक उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि 300-350 नर्सें राज्य छोड़कर चली गईं. ऐसे में निजी अस्पताल कैसे काम कर सकेंगे? मैंने मुख्य सचिव राजीव सिन्हा से कहा है कि वे निजी अस्पतालों से बात कर बुनियादी कार्यों के लिए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण के विकल्प पर विचार करें. ये नर्सें मणिपुर, त्रिपुरा और ओडिशा की थी. पिछले सप्ताह वे शहर के निजी अस्पतालों में नौकरी छोड़ कर अपने राज्यों के लिये रवाना हो गई. इस बीच, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से छह मौतें हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 172 पहुंच गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,825 हो गये.

Also Read: बंगाल में कोरोना के एक दिन में 148 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 2,825, अब तक 172 लोगों की हो चुकी है मौत

इधर प्रवासी श्रमिकों और तीर्थयात्रियों को लेकर बेंगलुरु और हरिद्वार से दो विशेष ट्रेन पश्चिम बंगाल पहुंची. पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों को लेकर मालदा स्टेशन पहुंची. एक अन्य स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से तीर्थयात्रियों एवं श्रमिकों को लेकर नादिया जिले के कृष्णानगर पहुंची. ये लोग लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंस गये थे. बंगाल पहुंचने पर सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की गयी और फिर उन्हें बसों से अपने अपने घर भेजा गया. बसों का इंतजाम राज्य सरकार ने किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें