BHU News: प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग स्टाफ से काम पर लौटने की अपील, सर सुंदरलाल चिकित्सालय में इलाज है बंद
इस संबंध में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने सभी से अपील की है कि वे धरना समाप्त कर काम पर वापस लौट आएं. उन्होंने नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया है.
Varanasi News: वाराणसी के सर सुंदरलाल चिकित्सालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ द्वारा चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर केके गुप्ता पर मारपीट का मामला गर्माया हुआ है. इसे लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इस संबंध में चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने सभी से अपील की है कि वे धरना समाप्त कर काम पर वापस लौट आएं. उन्होंने नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया है.
बता दें कि पिछले दिनों आईएमएस बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर केके गुप्ता पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने शनिवार की दोपहर से ही इमरजेंसी वार्ड के बाहर धरने पर बैठ गए थे. धरना दे रहे स्टाफ सदस्यों की मांग है कि चिकित्सा अधीक्षक इस्तीफा दें या कुलपति उनके बीच आकर एमएस पर कार्रवाई का भरोसा दें.
इसको देखते हुए विवाद के निपटारे के लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. बीआर मित्तल ने नर्सिंग स्टाफ से अपील की है कि वे अपने विरोध-प्रदर्शन को ख़त्म कर काम पर लौट आएं. प्रो. मित्तल ने विरोध प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग स्टाफ से कहा कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में नर्सिंग ऑफिसर्स ने मानवता की सेवा की है. समर्पण का भाव प्रदर्शित किया है. इस वक्त कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों की मदद करने के लिए आगे आना होगा. विरोध-प्रदर्शन कर मरीजों को असहाय स्थिति में नहीं छोड़ना चाहिए. उन्होंने आश्वस्त किया कि नर्सिंग अधिकारियों की समस्याओं का पूरी तरह निराकरण किया जाएगा.
रिपोर्ट : विपिन सिंह