नुसरत भरूचा ने शेयर किया ‘जनहित में जारी’ का शूटिंग एक्सपीरियंस, बोलीं- जब मैंने चंदेरी की गलियों में…

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के चंदेरी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कंडोम को लेकर सामाजिक वर्जना महसूस की

By Agency | June 9, 2022 4:56 PM
an image

इंदौर (मध्यप्रदेश): अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश के चंदेरी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कंडोम को लेकर सामाजिक वर्जना महसूस की, जबकि उनके परिवार और दोस्तों के बीच इस विषय में हमेशा से बेहद सामान्य तौर पर बातचीत होती है.

हमेशा बहुत सामान्य तौर पर बातचीत की जाती

नुसरत भरूचा ने अपनी अगली फिल्म ‘‘जनहित में जारी” में कंडोम विक्रेता का किरदार निभाया है. छोटे शहर के सामाजिक हालात को मजाकिया अंदाज में पेश करने वाली यह फिल्म इस शुक्रवार सिनेमाघरों में लगने वाली है. भरूचा ने इंदौर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं और वहां कंडोम को लेकर किसी भी बात से मुझे कभी कोई हिचक महसूस नहीं हुई क्योंकि गर्भनिरोध के इस साधन को लेकर मेरे परिवार और दोस्तों के बीच हमेशा बहुत सामान्य तौर पर बातचीत की जाती है.”

वर्जना है जिसे तोड़ा जाना बाकी है

उन्होंने आगे कहा, ‘‘…लेकिन जब मैंने चंदेरी की गलियों में फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां के स्थानीय मर्दों के सामने कंडोम शब्द बोला, तो मुझे उनकी प्रतिक्रिया देखकर लगा कि इस विषय में समाज में अब भी झिझक और वर्जना है जिसे तोड़ा जाना बाकी है.” नुसरत ने कहा कि कंडोम के विज्ञापनों को इस तरह पेश किया जाता है कि, दर्शकों के दिमाग में सबसे पहले सेक्स का ख्याल आता है जिससे समाज में गर्भनिरोध के इस साधन को लेकर शर्म, हिचकिचाहट और मजाक का भाव पैदा होता है.

Also Read: Brahmastra: अमिताभ बच्चन का इंटेंस लुक आया सामने, आलिया ने लिखा- गुरू उठा ले अस्त्र जब…
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं नुसरत भरूचा

37 वर्षीय अभिनेत्री ने पूछा, ‘‘क्या हम विज्ञापनों में कंडोम को अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के साधन के रूप में पेश नहीं कर सकते?” “जय संतोषी मां” (2006), “लव, सेक्स और धोखा” (2010), “प्यार का पंचनामा” (2011) और “सोनू के टीटू की स्वीटी ” (2018) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं भरूचा ने कहा कि वह हमेशा अलग-अलग किरदार निभाना चाहती हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA

Facebook

Twitter

Instagram

YOUTUBE

Exit mobile version