Loading election data...

फ्लैट धोखाधड़ी का मामला : कोर्ट में सशरीर हाजिर हुईं सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां

गरियाहाट थाने की पुलिस और फिर इडी की टीम ने इसकी जांच शुरू की. इडी के अधिकारी इस मामले में सांसद नुसरत से सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ भी कर चुके हैं.

By Shinki Singh | January 20, 2024 6:21 PM
an image

पश्चिम बंगाल में फ्लैट धोखाधड़ी के मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को अलीपुर जजेज कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था. उसी निर्देश के अनुसार, शनिवार को अपराह्न वह अदालत में पेश हुईं. साथ ही मामले को लेकर अदालत में उन्होंने कुछ दस्तावेज भी लाया था. कोर्ट में पेशी को लेकर पत्रकारों द्वारा सवाल किये जाने पर उन्होंने किसी बात का जवाब नहीं दिया.इससे पहले, नुसरत कई बार मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुई थीं. हर बार वह अपनी व्यस्तता का हवाला देती रहीं. गत मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने उन्हें अगली सुनवाई के दौरान सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया था.

नुसरत जहां वर्ष 2014-15 में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की निदेशक थीं

बताया जा रहा है कि नुसरत जहां वर्ष 2014-15 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की निदेशक थीं. उस वक्त कंपनी ने फ्लैट देने के नाम पर रिटायर्ड कुछ बैंक कर्मचारियों व 400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों से करीब 5.5 लाख रुपये से दर से रुपये लिये गये थे. इसके बदले उन्हें 1,000 वर्ग फीट का फ्लैट देने का वादा किया गया था. लेकिन बाद में उन्हें वह फ्लैट नहीं मिला और न ही उन्हें रुपये वापस किये गये. इसके बाद पीड़ितों ने अलीपुर कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की थी.

Also Read: WB : दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर कसा तंज कहा, सीएम की सद्भावना रैली में कोई हिंदू नहीं होगा शामिल
शिकायत के आधार पर नुसरत के खिलाफ जांच हुई शुरु

इसी बीच, सांसद नुसरत जहां द्वारा पाम एवेन्यू में एक फ्लैट खरीदे जाने की बात सामने आयी, जिसके बाद मामले से जुड़े कुछ पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों ने सांसद नुसरत के खिलाफ गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी. उस शिकायत के आधार पर अदालत के निर्देश के बाद गरियाहाट थाने की पुलिस और फिर इडी की टीम ने इसकी जांच शुरू की. इडी के अधिकारी इस मामले में सांसद नुसरत से सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित अपने कार्यालय में पूछताछ भी कर चुके हैं.

Also Read: Nusrat Jahan : फ्लैट धोखाधड़ी मामले में नुसरत जहां की फिर बढ़ी मुश्किलें, अदालत में पेश होने का निर्देश

Exit mobile version