23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में ईडी ने तृणमूल सांसद नुसरत जहां से घंटों की पूछताछ, हो सकते है कई नये खुलासे

नुसरत जहां तय समय से पहले ही ईडी दफ्तर पहुंच गईं थी. तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से पहले ही इनकार किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि वह जांच में ईडी का पूरा सहयोग करेंगी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने राजरहाट न्यूटाउन इलाके में फ्लैट दिलाने के नाम पर वरिष्ठ नागरिकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच के तहत तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां से मंगलवार को लगभग 6 घंटों तक पूछताछ की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने सांसद को इस दिन सुबह करीब 11 बजे साॅल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी के कार्यालय में हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा था. वह तय समय से पहले ही केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में सुबह करीब 10.43 बजे पहुंची थी. बताया जा रहा है कि ईडी ने सांसद को अपने साथ वित्तीय संबंधित दस्तावेज लाने को भी कहा था. पूछताछ के दौरान सांसद के बयान रिकॉर्ड किये गये हैं. नुसरत जहां ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निकलते हुए कहा कि मुझसे जो पूछा गया मैंने सभी सवालों का जवाब दे दिया है. उल्लेखनीय है कि तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से पहले ही इनकार किया था.

नुसरत से किस मामले में हो रही है पूछताछ

नुसरत जहां पर एक संगठन में रहते हुए फ्लैट बेचने के नाम पर कई वरिष्ठों को धोखा देने का आरोप लगाया गया था. इस संबंध में भाजपा नेता शंकुदेव पांडा अन्य शिकायतकर्ताओं के साथ गरियाहाट थाने पहुंचे थे और ईडी कार्यालय में शिकायत दर्ज करायी थी. उस शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस और ईडी के जासूसों ने जांच शुरू की थी. दरअसल केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा पहले भी तृणमूल सांसदों को तलब किया जा चुका है. हालांकि नुसरत ने घटना के तुरंत बाद कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और कहा था कि शिकायत किए जाने से काफी पहले ही उन्होंने संबंधित संगठन छोड़ दिया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने संबंधित कंपनी से कई करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. उन्होंने कर्ज का पैसा भी चुका दिया है.

नुसरत जहां को अदालत में सशरीर पेश होने का निर्देश

फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी के मामले की सुनवाई के दौरान सोमवार को अलीपुर जजेस कोर्ट ने अगली सुनवाई में तृणमूल सांसद  टॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत जहां को अदालत में सशरीर पेश होने का निर्देश दिया. इस मामले की अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी. अदालत सूत्रों के मुताबिक, नुसरत जहां को सोमवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिये अदालत में यह जानकारी दी कि कई सामाजिक दायित्वों एवं पारिवारिक कारणों से वह आने में असमर्थ हैं. इसके बाद न्यायाधीश ने सख्त रुख अपनाते हुए मामले की अगली सुनवाई में तृणमूल सांसद को कोर्ट में सशरीर पेश होने का निर्देश दिया.

Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी अलीपुर जजेस कोर्ट में चार दिसंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई

बता दें कि सेवन सेंसेज इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के निदेशक के तौर पर नुसरत जहां समेत कुल आठ लोगों के नाम सामने आये थे. इनकी कंपनी पर फ्लैट देने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है. 500 लोगों से फ्लैट के नाम पर मोटी रकम ली गयी, लेकिन किसी को भी फ्लैट नहीं मिला. लोगों ने रुपये इस कंपनी के बैंक खाते में कथित तौर पर राज्य के स्वामित्व वाले एक बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के जरिये जमा करायी गयी थी. फ्लैट नहीं मिलने पर पीड़ितों ने अलीपुर कोर्ट में मामला दायर किया. अदालत के निर्देश पर गरियाहाट थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. अदालत सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले भी इस मामले की सुनवाई के दौरान दो बार नूसरत जहां अदालत में पेश नहीं हुई थीं.

Also Read: मैड्रिड में ला लीगा बॉस से मिलेंगी ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली के साथ होंगे अन्य तीन प्रमुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें