भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम के खिलाफ दाखिल आपत्तियां खारिज, सभी 15 प्रत्याशियों के नामांकन जांच में सही मिले
यूपी निकाय चुनाव: बरेली में निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएएस तोमर के प्रस्तावक ने भाजपा उम्मीदवार उमेश गौतम के खिलाफ तीन आपत्तियां दाखिल की थी, जिन्हें खारिज कर दिया गया है. इनमें करोड़ों के बकाया भुगतान, आरसी लंबित होने के बावजूद नो ड्यूज जारी किए जाने पर सवाल उठाये गए.
Bareilly: यूपी निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश की बरेली नगर निगम की मेयर (महापौर) सीट से भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम के खिलाफ मंगलवार को दाखिल की गई तीनों आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है.इसके साथ ही सभी 15 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में सही मिले हैं. मगर, 27 अप्रैल को नाम वापसी होगा. इसमें कुछ प्रत्याशियों के नाम वापस होने की उम्मीद है.
उमेश गौतम के प्रस्तावक ने दाखिल की आपत्तियां
निकाय चुनाव को लेकर बरेली नगर निगम की मेयर सीट से भाजपा ने एक बार फिर उमेश गौतम को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने सोमवार को नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच चल रही थी. इसी दौरान पूर्व मेयर एवं निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.आईएस तोमर के प्रस्तावक पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम सदर की कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह के सामने तीन आपत्तियां दाखिल की.
करोड़ों के बकाया टैक्स के बावजूद कैसे मिला नो ड्यूज
इसमें कहा गया कि क्लेरा स्वैन मिशन हॉस्पिटल पर नगर निगम का 1.39 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है. यह हॉस्पिटल एमसीआई (मैथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया) से लेकर उमेश गौतम संचालन करते हैं. वह हॉस्पिटल के निदेशक हैं. उनको नगर निगम ने नो ड्यूज किस आधार पर दिया है. इसकी जांच होनी चाहिए. नगर निगम का बकायेदार होने के कारण उमेश गौतम का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की गई.
हॉस्पिटल के लिए तहसील में दो आरसी लंबित
दूसरी आपत्ति में कहा गया है कि क्लेरा स्वैन हॉस्पिटल (मिशन) के खिलाफ 15 से अधिक की दो आरसी तहसील सदर में लंबित हैं. इस अस्पताल का संचालन उमेश गौतम करते हैं. इसलिए संचालक होने की वजह से उनका नामांकन पत्र खारिज होना चाहिए.
Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड: यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट की दाखिल, अपना पक्ष रखने की मांग, जानें पूरा मामला
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप
इसके साथ ही बरेली-शाहजहांपुर रोड स्थित नगर निगम के सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. उन्होंने जमीन के गाटा संख्या के साथ शिकायत की. नगर निगम की जमीन पर इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी बनाने का आरोप लगाया. इसमें भाजपा प्रत्याशी पर नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया गया है. इसके बाद भी एनओसी दी गई है.
तीनों आपत्ति के बाद भाजपा खेेमे में हलचल
इन तीनों आपत्ति के बाद भाजपा खेमे में हलचल है. पार्टी के लोग आपत्ति खारिज कराने की कोशिश में जुटे हैं. बताया जाता है कि उमेश गौतम खुद भी रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के पास पहुंचे. आपत्तियों के निस्तारण का काम शुरू हो गया है.
15 दावेदारों ने कराया नामांकन
बरेली नगर निगम की मेयर सीट के लिए 15 दावेदारों ने 21 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इनकी जांच शुरू हो गई है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली