Katihar: चैती मेले में नाबालिग बच्चाें के सामने भोजपुरी गानों पर होता रहा बार बालाओं का अश्लील डांस
Katihar: जिले के कदवा प्रखंड में आयोजित चैती दुर्गा पूजा के मेले में रात भर भोजपुरी गानों पर अश्लील नृत्य होता रहा.
Katihar: जिले के कदवा प्रखंड में आयोजित चैती दुर्गा पूजा के मेले में रात भर भोजपुरी गानों पर अश्लील नृत्य होता रहा. रात भर लोग नृत्य का आनंद लेते हुए मस्ती में झूमते रहे. वहीं, प्रशासन इन सबसे बेखबर रहा. यह कार्यक्रम कदवा प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर आयोजित किया गया था.
चैती दुर्गा पूजा पर हर साल आयोजित होता है मेलाबताया जाता है कि जिले के कदवा प्रखंड के कदवा चौक पर हर साल चैती दुर्गा पूजा पर मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में आसपास के कई गांवों के लोग भी घूमने के लिए आते हैं. इस साल भी कदवा के दुर्गा स्थान मैदान में मेले का आयोजन किया गया था. साथ ही लोगों के मनोरंजन के लिए इस साल चित्रहार का भी आयोजन किया गया था.
कटिहार के कदवा प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर आयोजित मेले में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का अश्लील डांस कराया जा रहा था. इस मौके पर मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस की भी तैनाती थी. लेकिन, उन्हें इसका अनुमान भी नहीं हो पाया कि मेले में अश्लील डांस हो रहा है.
नाबालिग बच्चे भी देखते रहे अश्लील डांसमालूम हो कि मेले में बच्चे, जवान, महिलाएं और बूढ़े यानी हर उम्र के लोग घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में अश्लील डांस देखने के लिए नाबालिग बच्चे भी पहुंच गये. नाबालिग बच्चों के सामने भी भोजपुरी गीतों पर अश्लील डांस का कार्यक्रम चलता रहा. इन बच्चों पर आयोजकों का भी ध्यान नहीं गया, जिससे उन्हें दूर किया जा सके या कार्यक्रम बंद कराया जा सके.
देर रात बंद कराया गया कार्यक्रमसूचना मिलने पर पुलिस देर रात मेले में पहुंची और कार्यक्रम को बंद कराया. घटना की जानकारी होने पर एसडीपीओ ने कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, दूसरी ओर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किये जाने पर सवाल उठना लाजिमी है कि कार्यक्रम की अनुमति ली गयी थी या नहीं. अगर ली गयी थी तो किसने दी और नहीं, तो कार्यक्रम कैसे आयोजित किया गया.