11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: ओड़िशा में भीषण सड़का हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 7 लोगों की मौत

ओड़िशा के जाजपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में दो ट्रकों के बीच भयंकर टक्कर हो गई. जाजपुर में हुए इस भयावह हादसे में 7 लोगों की जान चली गई है.

ओड़िशा. ओड़िशा के जाजपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो ट्रकों के बीच भयंकर टक्कर हो गई है. हादसा इतना भयावह था कि इसमें सात लोगों की जान चली गई है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. बता दें कि शनिवार को जाजपुर में मिनी ट्रक ने एक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे पश्चिम बंगाल के कम से कम सात निवासियों की मौत हो गई.

सात लोगों की हुई मौत

जाजपुर में घटे इस भयंकर घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई.एसपी ने कहा कि ‘हमने मृतकों के परिवारों के सदस्यों को सूचित कर दिया है और वे जाजपुर आ रहे हैं.’

पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं सभी मृतक

जाजपुर सड़क हादसे में मरने वाले सभी मृतक व्यक्ति पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.जाजपुर के कलेक्टर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने इस सड़का हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि दमकलकर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद कर लिए हैं. धर्मशाला थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार तड़के कुक्कुट (पॉल्ट्री) सामग्री लेने के लिए कोलकाता से भुवनेश्वर जा रहा मिनी ट्रक कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर नेउलपुर इलाके में खड़े एक ट्रक से टकरा गया.शवों को जाजपुर जिले के बरछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. आपको बता दें कि जाजपुर में हुए इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें