Odisha: राजगांगपुर में किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक नाबालिग अपनी इच्छा से उक्त युवक के साथ गयी थी. हालांकि, युवती के नाबालिग होने के नाते पुलिस ने उसके अपहरण के आरोप में प्रेमी आकाश को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट चालान किया.
राजगांगपुर के वार्ड-6 की एक नाबालिग के अपहरण के आरोप में स्थानीय क्षेत्र के एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है. आरोपी आकाश के चंगुल से पुलिस ने नाबालिग को मुक्त करा चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक, 14 मार्च को वार्ड-6 की एक 17 वर्षीय नाबालिग ट्यूशन पढ़ने वार्ड-1 स्थित तालकीपाड़ा गयी थी. जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. रात करीब 10 बजे परिजनों ने इस संबंध में राजगांगपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
इस बीच नाबालिग के परिजनों ने स्थानीय एक युवक पर अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए सात अप्रैल को लिखित सूचना राजगांगपुर थाने में दी थी. पुलिस की कार्यवाई से असंतुष्ट नाबालिग के परिजनों ने 18 अप्रैल को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जन सुनवाई के दौरान सुंदरगढ़ एसपी से गुहार लगायी थी. एसपी ने सात दिनों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश राजगांगपुर थाना प्रभारी को दिया था. इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया. सूत्रों के मुताबिक नाबालिग अपनी इच्छा से उक्त युवक के साथ गयी थी. हालांकि, युवती के नाबालिग होने के नाते पुलिस ने उसके अपहरण के आरोप में प्रेमी आकाश को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट चालान किया.
दो नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज
राजगांगपुर प्रखंड अंतर्गत बुचकूपाड़ा ग्राम पंचायत के सिलीकुदर ग्राम में दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शुक्रवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने आठ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपों के मुताबिक, तीन दिन पहले मालीडीही पंचायत की दो नाबालिग लड़कियां एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने सिलीकुदर गयी थीं. रास्ते से कुछ युवक दोनों को जबरन अपने साथ ले गये और दो दिनों तक दुराचार किया. किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर पहुंची दोनों नाबालिग ने परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद गांव में बैठक आयोजित कर निर्णय के अनुसार थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी.
Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे में हावड़ा से पहुंची पुरी, पहला ट्रायल सफल