ओड़िशा की एथलीट सबिता टोप्पो ने एशियाई यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

ओड़िशा की एथलीट सबिता टोप्पो ने एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें जीत की बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबिता ने देश और राज्य का मान बढ़ाया है. उन्हें भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.

By AmleshNandan Sinha | October 15, 2022 7:36 PM

भुवनेश्वर : ओड़िशा की एथलीट सबिता टोप्पो ने कुवैत में चौथी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 14.17 सेकेंड में 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता है. सबिता ओड़िशा के रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स एचपीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. उन्होंने पिछले महीने भोपाल में हुई राष्ट्रीय युवा (अंडर-18) एथलेटिक्स मीट में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था.

कुवैत में हो रहा है आयोजन

एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022, कुवैत में 13 अक्टूबर से शुरू हुई और 16 अक्टूबर तक चलेगी. 35 सदस्यीय भारतीय दल कुवैत में भारतीय युवा एथलेटिक्स टीम (अंडर-18) का प्रतिनिधित्व कर रहा है. यह एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का चौथा संस्करण है. भारत ने चैंपियनशिप में कुल 54 पदक जीते हैं. इसके चार चैंपियनशिप रिकॉर्ड हैं, जिसमें चीन के पास 22 रिकॉर्ड के साथ सबसे ज्यादा पदक हैं.

Also Read: Jharkhand news: गुमला की बेटी सुप्रीति का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुआ चयन, घाघरा में खुशी की लहर
सीएम नवीन पटनायक ने दी बधाई 

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने युवा एथलीट को जीत की बधाई और भविश्य की शुभकामनायें दी. उन्होंने ट्वीट किया कुवैत में चौथी एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 14.17 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीतने पर ओड़िशा की एथलीट, सबिता टोप्पो को बधाई. वह राज्य और राष्ट्र के लिए गौरव लेकर आयी हैं. उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

Next Article

Exit mobile version