ओडिशा : बीजू जनता दल ने सौम्य रंजन को उपाध्यक्ष पद से हटाया
इस पत्र पर पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हस्ताक्षर हैं. उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया है. उन्हें केवल पार्टी के संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिनों से सौम्यरंजन पटनायक पर बीजू जनता दल लगातार निशाना साध रहा था.
ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने खंडपडा से विधायक तथा संवाद समाचार पत्र के संपादक सौम्यरंजन पटनायक को पार्टी के सांगठनिक दायित्व से हटा दिया है. बीजू जनता दल द्वारा पार्टी का एक कार्यालयीन आदेश जारी किया गया जिसमें यह बताया गया कि सौम्यरंजन पटनायक को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. हटाने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
इस पत्र पर पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हस्ताक्षर हैं. उन्हें पार्टी से नहीं निकाला गया है. उन्हें केवल पार्टी के संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिनों से सौम्यरंजन पटनायक पर बीजू जनता दल लगातार निशाना साध रहा था. उन्होंने अपने समाचार पत्र में संपादकीय लिख कर राज्य की शासन व्यवस्था पर सवाल उठाया था. उन्होंने मुख्यमंत्री के सचिव द्वारा किये जा रहे कार्यों को आलोचना की थी. 5टी सचिव के हेलिकॉप्टर के जरिये राज्य के विभिन्न जिलों का दौरे को लेकर कड़ी आलोचना की थी.