Odisha: केंदुझर में लोगों को मिली बड़ी सौगात, सीएम पटनायक ने धरणीधर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का किया उद्धघाटन

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को केंदुझर में लोगों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने यहां धरणीधर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 8:27 AM

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को केंदुझर में नवनिर्मित धरणीधर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का लोकार्पण किया. अस्पताल का निर्माण 381 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 4703 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज में एक कैंसर चिकित्सा केंद्र व नर्सिंग कॉलेज का काम शीघ्र शुरू होगा.

लोगों को इलाज के लिए नहीं जाना होगा बाहर

उन्होंने कहा कि इस मेडिकल काॅलेज की स्थापना होने के बाद केंदुझर के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी तथा उन्हें कटक या भुवनेश्वर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी संवेदनशील है.

बीजू स्वास्थ्य योजना से 8 लाख से अधिक लोगों को लाभ: बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत पूरे राज्य में 8 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है. इस योजना पर राज्य सरकार ने 1820 करोड़ खर्च किये हैं. केंदुझर में 24 हजार लोगों को इसका लाभ मिला है. कुल 47 करोड़ रुपये इस पर खर्च हुए हैं.

पीएम ने की एम्स-भुवनेश्वर में दुर्लभ सर्जरी की सराहना

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने 37 साल की एक महिला के चार जोड़ों को बदलने के लिए बड़ी सर्जरी को अंजाम दिया. अब महिला बिना किसी सहारे के चल सकती है. एम्स के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि दुनिया में इस तरह की यह दूसरी सर्जरी है. इससे पहले एम्स-दिल्ली में इस तरह का ऑपरेशन किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रयास की सराहना की है. प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स-भुवनेश्वर के एक ट्वीट का हवाला देते हुए ट्वीट किया, जिसमें डॉक्टरों की तारीफ की.

Next Article

Exit mobile version