Loading election data...

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने चौथी बार नहीं मनाया जन्मदिन, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, हैप्पी बर्थ-डे

Happy Birthday Naveen Patnaik|सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने उनके जन्मदिन पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में पौधरोपण अभियान और रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए. पटनायक ने अपने शुभेच्छुओं से इस मौके पर बधाई देने के लिए उनके ‘नवीन निवास’ पर नहीं आने का अनुरोध किया था.

By Agency | October 16, 2023 5:46 PM
an image

Happy Birthday Naveen Patnaik: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सोमवार (16 अक्टूबर) को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को उनके 77वें जन्मदिन पर बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ट्विटर (अब ‘एक्स’) पर लिखा, ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी को उनके जन्मदिन पर मेरी बधाई. उन्हें दीर्घायु और निरोगी जीवन प्राप्त हो.’ पटनायक ने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपका आभार.’ वैसे पटनायक इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे, क्योंकि पिछले महीने उनकी बड़ी बहन गीता मेहता की मृत्यु हो गई थी. लेकिन सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने उनके जन्मदिन पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में पौधरोपण अभियान और रक्तदान शिविर समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए. नवीन पटनायक ने अपने शुभेच्छुओं से इस मौके पर बधाई देने के लिए उनके ‘नवीन निवास’ पर नहीं आने का अनुरोध किया था, इसलिए कोई भी उन्हें बधाई देने नहीं पहुंचा. लेकिन, ‘एक्स’ जैसे सोशल मीडिया मंच पर इस मौके पर मुख्यमंत्री को बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी.

2020 से जन्मदिन नहीं मना रहे नवीन पटनायक

मुख्यमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया था कि पिछले महीने बड़ी बहन गीता मेहता के निधन के कारण मुख्यमंत्री ने इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. ओडिशा के पांच बार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पिछले साल भी अपना जन्मदिन नहीं मनाया था, क्योंकि वह एक व्यापारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने हैदराबाद गए थे. उन्होंने वर्ष 2020 में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर और वर्ष 2021 में इस लहर के लौटने के चलते अपना जन्मदिन नहीं मनाया था.

Also Read: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पुरी से लड़ेंगे चुनाव! शशि भूषण बेहेरा ने कही ये बात

Exit mobile version