11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha Crime News: पुरानी दुश्मनी में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ओड़िशा के राउरकेला में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल, यहां पुरानी दुश्मनी में एक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राउरकेला. बणई अनुमंडल अंतर्गत महुलपदा थाना के मरछिडीही गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर पत्थर से कूच कर एक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से टांग दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी बाबुली गिरि को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को गांव के दो युवक ढोला नायक व बाबुली गिरि जंगल की ओर गये थे. शाम को आरोपी बाबुली गिरि गांव आया और बोला कि मैं टहलने गया, तो देखा कि जंगल में ढोला पेड़ पर लटका हुआ है. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं एक अन्य घटना में रेंगाली थाना अंतर्गत ब्रजराजनगर के जामगा स्थित एनएच-49 पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना रविवार की है. मृतक की पहचान अभिमन्यु (21) के रूप पर हुई है. वह कदमडीही गांव का रहने वाला था.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, अभिमन्यु रविवार की सुबह बाइक से कदमडीही चौक की ओर जा रहा था. तभी बेलपहाड़ से छत्तीसगढ़ जा रही एक कार की चपेट में आ गया. जिससे बाइक सवार अिभमन्यु के सिर में गंभीर चोट आयी. उसे इलाज के लिए झारसुगुड़ा जिला मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कार जब्त कर चालक राकेश पुकिया (47) को गिरफ्तार कर लिया है. गांववालों मुताबित मृतक का परिवार काफी गरीब है. इसलिए प्रशासन से उसके परिवार को आर्थिक मदद करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें