ओडिशा में दुष्कर्म के आरोपियों को 20 साल की सजा, 10 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सामूहिक दुष्कर्म में प्रेमी समेत चार लोगों को 20-20 साल की सजा. 25 जून 2019 को घटना घटी थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चारों लोगों को गिरफ्तार किया था.
Odisha Crime News: सुंदरगढ़ की एक अदालत ने एक कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में प्रेमी समेत चार अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए 20-20 साल कैद की सजा सुनायी है. साथ ही उन पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर अतिरिक्त सजा का प्रावधान रखा गया है. वहीं पीड़िता को सात लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश कानून सेवा प्राधिकरण को दिया गया है. मंगलवार को सुंदरगढ़ अतिरिक्त दाैरा जज राजेश दाश ने यह सजा सुनाई है. गौरतलब है कि एक कॉलेज छात्रा को सदर थाना अंतर्गत बराहमाल सुनाजोर के ललिंद्र ओराम से प्रेम था. 26 जून, 2019 को यह छात्रा सुंदरगढ़ बस स्टैंड में बस का इंतजार कर रही थी. तभी ललिंद्र ओराम वहां पहुंचा. बाइक पर लिफ्ट देकर एक जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं अपने दोस्ताें को भी बुला लिया. जिससे उसके दोस्त रंजीत ओराम, किशोर एक्का व महेंद्र ओराम ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने 19 जुलाई, 2019 को सदर थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया था.
40 वर्षीय व्यक्ति को 35 वर्ष की विवाहिता से था प्रेम
बामड़ा : बामड़ा प्रखंड के खोखोपड़ा अंचल के एक 40 वर्षीय व्यक्ति को सुंदरगढ़ जिला धरुआडिही थाना अंतर्गत गोयलझंपा की 35 साल की विवाहिता से प्रेम हो गया था. दोनों साथ में जीने-मरने की कसमें खाने लगे थे. इस बीच दोनों के घर वालों को इस बारे में पता चल गया, तो लोकलाज से बचने के लिए दोनों ने खुदकुशी का फैसला लिया. एक सुनसान स्थान पर पहुंच कर दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी करने का फैसला लिया. तय हुआ था कि प्रेमी के जहर खाने के बाद प्रेमिका भी जहर पी लेगी. लेकिन जब प्रेमी ने जहर खा लिया, तो प्रेमिका मौके से भाग गयी. इससे ठगा प्रेमी घर वापस लौट आया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे बामड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुंदरगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, प्रेमिका की बेवफाई से नाराज व्यक्ति अपने दोस्तों के सामने उसे कोसते देखा जा रहा है. यह घटना अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है.