ओडिशा: पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने किए भगवान जगन्नाथ के नबजौबन दर्शन
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने पत्रकारों को बताया कि नबजौबन दर्शन के लिए मंदिर में दाखिल होने का मौका पाने के लिए करीब सात हजार श्रद्धालुओं ने टिकट खरीदे थे. बाद में आम लोगों को सुबह 11 बजे तक दर्शन की अनुमति मिली.
पुरी: पुरी श्रीमंदिर में सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ के नबजौबन दर्शन किए. श्री जगन्नाथ मंदिर में अनुष्ठान निर्धारित समय पर शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर अनुष्ठान शुरू हुआ. आम लोगों को सुबह 11 बजे तक नबजौबन दर्शन की अनुमति मिली. आपको बता दें कि नबजौबन दर्शन का अर्थ देवी-देवताओं के युवा रूप का दर्शन करना होता है.
सुबह 11 बजे तक मिली नबजौबन दर्शन की अनुमति
एसजेटीए के मुख्य प्रशासक रंजन कुमार दास ने पत्रकारों को बताया कि नबजौबन दर्शन के लिए मंदिर में दाखिल होने का मौका पाने के लिए करीब सात हजार श्रद्धालुओं ने टिकट खरीदे थे. बाद में आम लोगों को सुबह 11 बजे तक दर्शन की अनुमति मिली. इसके बाद प्रसिद्ध रथयात्रा के मद्देनजर अनुष्ठान के लिए मुख्य मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए.
देवताओं का दर्शन करने में श्रद्धालुओं को नहीं हुई परेशानी
श्री जगन्नाथ मंदिर में विशेष इंतजाम होने की वजह से श्रद्धालुओं को देवताओं का दर्शन करने में कोई परेशानी नहीं हुई. सुबह 11 बजे के बाद किसी श्रद्धालु को मुख्य मंदिर के अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि उन्हें मंदिर के अंदरूनी परिसर में जाने और अन्य देवताओं के दर्शन की अनुमति थी.