ओडिशा ड्राइवर महासंघ ने भारी वाहन चालकों को माला पहनाकर स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन में मांगा समर्थन

राज्य भर में ओडिशा ड्राइवर महासंघ की ओर से 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गयी है. राजगांगपुर में भी राजगांगपुर ड्राइवर संघ की ओर से राजगांगपुर के राज्य राजपथ 10 के रानीबंध के निकट बुधवार की सुबह छह बजे से आंदोलन जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2023 10:17 AM
an image

ओडिशा ड्राइवर महासंघ के सदस्यों की ओर से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन का असर सुंदरगढ़ जिले के बिसरा ब्लाॅक के संतोषपुर पंचायत के निकट देखने को मिला. बुधवार की सुबह से ही ओडिशा ड्राइवर महासंघ के सदस्य पूरे राज्य भर में स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए. इसी कड़ी में सुंदरगढ़ जिले के बिसरा प्रखंड अंतर्गत आने वाले संतोषपुर पंचायत के निकट बिसरा राउरकेला मुख्य मार्ग के किनारे ओडिशा ड्राइवर महासंघ के बैनर तले शांतिपूर्ण तरीके से स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन जारी रखा है.

इस मार्ग से होकर गुजरने वाले भारी वाहन चालकों से विनम्रतापूर्वक इस आंदोलन का अपना समर्थन देने का अनुरोध कर रहे हैं. ड्राइवर महासंघ के बिसरा प्रखंड अध्यक्ष डब्ल्यू खान ने बताया कि हमारा संघ एंबुलेंस, अग्निशामक वाहन, दूध गाड़ी, स्कूल बस व स्कूल या कॉलेज के शिक्षक- शिक्षिकाएं जिस वाहन में जा रहे उन वाहनों को नहीं रोका जा रहा है. साथ ही जितने भी व्यवसायिक वाहन इस सड़क पर गुजर रहे हैं उनके चालकों को ड्राइवर संघ के सदस्यों द्वारा माला पहना कर आंदोलन का समर्थन करने को कहा जा रहा है. उन्होंने बताया की जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वे स्टीयरिंग छोड़ो आंदोलन पर बैठे रहेंगे.

बस सेवा पूरी तरह प्रभावित टैक्सी व टेंपो सेवाएं भी ठप

राज्य भर में ओडिशा ड्राइवर महासंघ की ओर से 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की गयी है. राजगांगपुर में भी राजगांगपुर ड्राइवर संघ की ओर से राजगांगपुर के राज्य राजपथ 10 के रानीबंध के निकट बुधवार की सुबह छह बजे से आंदोलन जारी है. राज्य राजपथ के दोनों ओर संघ के सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास किया. इसके प्रभाव से बस सेवा पूरी तरह प्रभावित रही. वहीं, टैक्सी व टेंपो सेवाएं भी ठप रही. राज्य राजपथ के दोनों ओर सैकड़ों वाहन खड़े रहे. प्राइवेट कार, जरूरतमंद लोगों को इस बंद से अलग रख उन्हें जाने दिया जा रहा है.

बुधवार दोपहर बारह बजे के करीब भारतीय हॉकी दल को राउरकेला से झारसुगुड़ा एयरपोर्ट ले जाया गया, उसे भी आंदोलनकारी ने हाथ हिला अभिवादन कर जाने दिया. सभी सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से इस बेमियादी स्टेयरिंग छोड़ो हड़ताल को चलाने की बात कही है. पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के किये व्यापक प्रबंध किये गये हैं. राजगांगपुर ड्राइवर संघ के प्रकाश निखण्डिया, प्रेमानंद मल्लिक, हृषिकेस, समीर कुंवर, नबघन साहू, शरत लाकड़ा समेत सैकड़ो की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे.

Exit mobile version