प्रवासी ओडिया की सहायता के लिए बनेगा ‘ओडिशा परिवार निदेशालय’

‘ओडिशा परिवार निदेशालय’ एक व्यवस्थित सरकारी संस्थान है, जो कि पूर्व में नहीं था. इसके जरिये विदेश में रहने वोल ओडिया ओडिशा सरकार से संपर्क में रह सकेंगे. प्रवास के दौरान अगर किसी को समस्या होती है, तो उसके समाधान का मार्ग भी खुलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2023 8:05 AM
an image

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जापान से शनिवार को मंत्रिमंडल की ऑनलाइन बैठक की. किसी विदेशी स्थान से आयोजित यह उनकी पहली मंत्रिमंडल बैठक थी. ओडिशा में निवेश आकर्षित करने के लिए जापान की यात्रा पर गये पटनायक ने क्योटो से डिजिटल तरीके से मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की. सीएम कार्यालय के अनुसार, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने भी डिजिटल तरीके से इस बैठक में हिस्सा लिया.

पटनायक के हवाले से बयान में कहा गया है, ‘हम शासन प्रणालियों की प्रभावशीलता और सार्वजनिक सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए नवीनतम तकनीक का लाभ उठाने में अग्रणी रहे हैं’. ‘ओडिशा परिवार निदेशालय’ एक व्यवस्थित सरकारी संस्थान है, जो कि पूर्व में नहीं था. इसके जरिये विदेश में रहने वोल ओडिया ओडिशा सरकार से संपर्क में रह सकेंगे. प्रवास के दौरान अगर किसी को समस्या होती है, तो उसके समाधान का मार्ग भी खुलेगा.

राज्य के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने रविवार को यह बातें कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में लिया गया यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसला है. राज्य के भीतर, राज्य के बाहर और विदेश में रहने वाले ओडिशावासियों के लिए यह फैसला लिया गया है. भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के अधीन यह निदेशालय संचालित होगा.

Also Read: कुड़मी आंदोलन की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे की 316 ट्रेनें रद्द, आज कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें
10 पेयजल परियोजना समेत सात प्रस्ताव मंजूर

मुख्य शासन सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि मंत्रिमंडल की इस बैठक में कुल सात प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गयी. इसमें राज्य में 10 पेयजल परियोजना स्थापित करने को भी मंत्रिमंडल ने हरी झंडी दिखायी है. कोरापुट, नवरंगपुर, बलांगीर और कटक में पाइप से पेयजल परियोजना बनेगी. पीएफओ सहायता के लिए कोष बनाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदन मिला है. इसके साथ ही ‘ओडिशा परिवार’के नाम से एक नया निदेशालय बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है.

Exit mobile version