Jagannathpur Rath Yatra Odisha : ओडिशा सरकार के वन विभाग ने राज्य के गंजाम जिले में ‘फासी’ के 30,000 पौधों का रोपण कराया है क्योंकि पुरी जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल रथों के निर्माण में इस विशेष प्रकार के वृक्ष की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है. रथ का पहिया फासी वृक्ष की लकड़ियों से बनाया जाता है. रथयात्रा के लिए देवताओं के तीनों रथों के पहिये बनाने के लिए 14 फुट लंबी और छह फुट घेरे वाली फासी की 72 लकड़ियों की आवश्यकता होती है.
फासी के करीब 3000 और नीम के 2000 पौधे लगाए गए
घुमुसर दक्षिण वन मंडल के सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) प्रभाकर नायक ने कहा, ‘‘जगन्नाथ रथयात्रा के लिए रथ बनाने के लिए भविष्य में फासी की लकड़ियों की जरूरत को पूरा करने के लिए हमने फासी के करीब 3000 और नीम के 2000 पौधे लगाए हैं. इन्हें गंजाम जिले में घुमुसर दक्षिण वन मंडल के दो प्रमुख क्षेत्रों में लगाया गया है. अधिकारी ने कहा कि बड़ागढ़ रेंज के अंतर्गत गुम्मा वन क्षेत्र के साराबडी और बाजरा में 10 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधारोपण किया गया.
Also Read: कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी वेतन में बढ़ोतरी की मंजूरी!
विभिन्न वन मंडलों से पौधे खरीदने के बाद किया गया पौधारोपण
उन्होंने कहा कि विभिन्न वन मंडलों से पौधे खरीदने के बाद पौधारोपण किया गया और संरक्षण के कारण अधिकांश पौधे जीवित हैं. प्रभाकर नायक ने कहा, ‘‘हम क्षेत्र में उन पौधों की जगह दूसरे पौधे लगाएंगे जो नष्ट हो चुके हैं. हमने मर चुके पौधों के प्रतिस्थापन के लिए एक नर्सरी तैयार की है.’