Odisha Weather: सुंदरगढ़ समेत 11 जिलों में भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, राउरकेला में घरों में घुसा पानी
ओडिशा में अक्तूबर में औसत मासिक बारिश 114.7 मिलीमीटर है, जबकि एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर शाम पांच बजकर 30 मिनट तक ही 57.3 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने इस बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
Odisha Weather Today: ओडिशा के पूर्वी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण कई जिलों में भारी बारिश जारी है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण ओडिशा में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है तथा मौसम कार्यालय ने एक और दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग कार्यालय ने बताया कि ओडिशा के कम से कम 11 जिलों में बुधवार सुबह से हल्की से मध्यम बारिश जारी है. राज्य में अक्तूबर में औसत मासिक बारिश 114.7 मिलीमीटर है, जबकि एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर शाम पांच बजकर 30 मिनट तक ही 57.3 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने इस बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सुंदरगढ़, देवगढ़, अनुगूल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश (सात से 20 सेमी) हुई है. मौसम विभाग कार्यालय ने बताया कि झारसुगुड़ा, संबलपुर, बौद्ध, ढेंकानाल, बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
-
ओडिशा में अक्तूबर महीने में औसत बारिश 114.7 मिलीमीटर
-
झारसुगुड़ा व संबलपुर में आज भी भारी बारिश के आसार
राउरकेला में घरों में घुसा पानी
उधर, राउरकेला में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मंगलवार की सुबह से शाम तक कभी झमाझम, तो कभी रिमझिम बारिश से लोग परेशान रहे. जबकि बुधवार को सुबह से लेकर दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही. हालांकि दाेपहर के बाद आसमान में बादल छाये रहने के बाद भी बारिश नहीं होने से लाेगों को थोड़ी राहत मिली. वहीं, दूसरी ओर ड्रेन सही तरीके से साफ नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. पिछले दो दिनों से शहर में हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों, गलियों व मुख्य मार्ग पर नालियों का गंदा पानी बह रहा है. इस दौरान तेलुगुपाड़ा बस्ती में लोगों के घर तक पानी घुस जाने से परेशानी हुई. जबकि इस्पातांचल के कई सेक्टराें में जलजमाव व घर में पानी घुसने से लोग परेशान रहे. बुधवार की दोपहर सिविल टाउनशिप अंचल की कई गलियों में इस प्रकार की समस्या दिखी.
मुखी बस्ती में बारिश से मकान गिरा, बाल-बाल बचा परिवार
बंडामुंडा अंचल के सेक्टर ए मुखी बस्ती में दो दिन से लगातार बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसमें काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. जानकारी के अनुसार बंडामुंडा सेक्टर ए मुखी बस्ती की निवासी चंचला मुखी और उनकी दो बहन अपनी ईंट से बने घर में शाम को बैठे थे,बेटा कुछ काम से बाहर गया था,तभी मंगलवार की शाम अचानक जोर से आवाज आई तब तीनों बहनों ने अपनी सूझ बूझ लगायी और बाहर भाग गयीं, उसी वक्त घर का दीवार गिर गया. जिससे किसी को चोटें नही लगी और एक बड़ा हादसा टल गया. इसकी सूचना बंडामुंडा बीजद के युवा नेता चंदन तरई को सुबह मिली तो मौके पर पहुंच कर उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे बात की और साथ ही कहा कि वे उच्च अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे.