11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : आयकर विभाग का डीएन समूह के कार्यालयों पर छापेमारी, जानें पूरा मामला

आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर चोरी के संबंध में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ओडिशा की रियल एस्टेट कंपनी डीएन समूह के 20 ठिकानों पर छापेमारी की. कंपनी और आयकर विभाग दोनों ही इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं.

ओडिशा : आयकर विभाग के अधिकारियों ने कर चोरी के संबंध में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ओडिशा की रियल एस्टेट कंपनी डीएन समूह के 20 ठिकानों पर छापेमारी की. कंपनी और आयकर विभाग दोनों ही इस घटनाक्रम पर चुप्पी साधे हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी कंपनी के निदेशक, कर्मचारियों के आवास और शहर में आईआरसी विलेज स्थित उसके कार्यालय पर हुई. सूत्रों ने कहा कि यूनिट-4 में एक कर्मचारी के घर से कथित तौर पर करीब नौ करोड़़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं.

पूछताछ के लिए हिरासत में एक कर्मचारी

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को डीएन समूह के एक कर्मचारी को आगे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि इस कर्मचारी के पास से नकदी बरामद की गई है. सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग के दल ने छापेमारी के दौरान कंपनी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, आयकर अधिकारी कंपनी द्वारा करीब 105 करोड़ रुपये के हेर-फेर की जांच कर रहे हैं.

राजनीतिक खींचतान भी शुरू

डीएन समूह के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”हमें आयकर विभाग द्वारा की गई जब्ती से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. कंपनी छापेमारी के खत्म होने तक किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं देगी.” डीएन समूह कई आवासीय परियोजनाओं, मॉल, आतिथ्य और अन्य क्षेत्र में काम करती है. इस बीच आयकर छापेमारी को लेकर राजनीतिक खींचतान भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में डीएन समूह के अध्यक्ष जे पी नायक मुख्यमंत्री के जापान दौरे पर उनके साथ गए थे.

Also Read: ओडिशा में महिला ने अपनी 8 माह बेटी को 800 रुपये में बेचा, पुलिस ने दर्ज किया मानव तस्करी का केस
‘डीएन समूह में किस-किसने निवेश किया’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक एस एस सलूजा ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी के कई सारे नेताओं ने डीएन समूह में निवेश किया हुआ है, जिसकी वजह से कंपनी को संरक्षण मिल रहा है. सलूजा ने कहा कि यह जानना जनता का अधिकार है कि डीएन समूह में किस-किसने निवेश किया हुआ है. भाजपा प्रवक्ता अनिल बिस्वाल ने डीएन समूह को मुख्यमंत्री कार्यालय का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी प्रमुख वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ बैठकों में भाग ले रहे थे. हालांकि, बीजद के एक विधायक ने विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘हमारा डीएन समूह से कोई लेना-देना नहीं है. कानून को उसका काम करने दीजिए. विपक्ष को इस तरह के मामले में मुख्यमंत्री को नहीं लाना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें