ओडिशा के कंधमाल जिले के नुआगांव प्रखंड अंतर्गत पुरुनासाही गांव के पास खड़ग नदी में एक पहिये के आकार के पत्थर का टुकड़ा मिला है. जिसके महाभारत काल के दौरान प्रयोग किये जाने की बात कही जा रही है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि यह पहिया कृष्ण-अर्जुन के रथ का है. स्थानीय लोग इसकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं. बताया जाता है कि ओडिशा में जिस स्थान पर पहिया पाया गया था, उसे लंबे समय तक अर्जुनघाट कहा जाता था. अब तक घाट के प्रति लोगों का ध्यान नहीं गया था. कृष्ण-अर्जुन के रथ का पहिया की बरामदगी के बाद लोग वास्तव में यह मानने लगे हैं कि भगवान श्री कृष्ण और अर्जुन ने इस स्थान का दौरा किया था. यही वजह है कि यह पहिया वहां पड़ा हुआ था. इसके अलावा, पहिया पाने वाले पुरुनासाही के निवासी सुमंत नायक ने दावा किया कि उसने कुछ दिन पहले सपना देखा था कि अर्जुन के रथ में इस्तेमाल किया जाने वाला एक पहिया नदी में पड़ा हुआ है.
बाेलेरो की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
राउरकेला के कोइड़ा थाना अंचल में कारो नाले के पास ब्रश करते समय एक बुजुर्ग को वहां पर धुलाई के लिए आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 50 वर्षीय वासुदेव नायक की मौत हो गयी. घटना के बाद इसमें सवार दो युवक बोलेरो छोड़कर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.
Also Read: ओडिशा में 1,000 करोड़ के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले में धनबाद के निरसा से एक गिरफ्तार
जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला
कालाहांडी जिले में एक हाथी ने 45 वर्षीय एक महिला को कुचलकर मार डाला. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना एम रामपुर ब्लॉक के सुरेंगपदार गांव की है. पुलिस के अनुसार, आदिवासी महिला नीलांति माझी शुक्रवार शाम को जब कपड़े धोने के लिए पास की जलधारा पर जा रही थी, तो उसके सामने जंगली हाथी आ गया और उसने महिला को कुचलकर मार डाला. एम रामपुर के वन परिक्षेत्र अधिकारी असित कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानून के तहत उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जायेगी.
Also Read: ओडिशा में दुष्कर्म के आरोपियों को 20 साल की सजा, 10 हजार रुपये का लगाया जुर्माना