Lok Sabha Chunav 2024: ओडिशा के बिरमित्रपुर विधानसभा में वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा
पांच जनवरी तक चले वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के अनुसार इस अनुमंडल के बिरमित्रपुर, रघुनाथपाली और राउरकेला विधानसभा क्षेत्र की अंतिम वोटर लिस्ट पानपोष उप-जिलापाल विजय कुमार नायक द्वारा प्रकाशित की गयी है.
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पान पानपोष अनुमंडल की अंतिम वोटर लिस्ट पानपोष उप-जिलापाल कार्यालय में प्रकाशित कर दी गयी है. गत पांच जनवरी तक चले वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के अनुसार इस अनुमंडल के बिरमित्रपुर, रघुनाथपाली और राउरकेला विधानसभा क्षेत्र की अंतिम वोटर लिस्ट पानपोष उप-जिलापाल विजय कुमार नायक द्वारा प्रकाशित की गयी है. इसके अनुसार तीनों विधानसभा में से बिरमित्रपुर विधानसभा में वोटरों की संख्या सर्वाधिक है. पानपोष अनुमंडल की तीन विधानसभा क्षेत्रों की 2019 की वोटर लिस्ट में 607,341 वोटर थे. अब पांच जनवरी 2024 तक, कुल 6,30,493 वोटर पंजीकृत किये गये हैं. 2019 की तुलना में 2024 में वोटरों की संख्या 23152 बढ़ी है. 2019 में बिरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,31,637 वोटर पंजीकृत थे, जबकि 2024 की अंतिम सूची में कुल 2,41,303 वोटर हैं. 2019 में रघुनाथ पाली विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,74,817 वोटर पंजीकृत थे, जबकि 2024 अंतिम सूची में कुल 1,79,480 वोटर हैं.
Also Read: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पुरी से लड़ेंगे चुनाव! शशि भूषण बेहेरा ने कही ये बात
इसी तरह राउरकेला विधानसभा क्षेत्र में 2019 में कुल 2,00,887 वोटर पंजीकृत थे, जबकि संशोधित कार्यक्रम के बाद अंतिम सूची में कुल 2,09,710 वोटर हैं. इसी प्रकार 18-19 आयु वर्ग में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में युवा वोटरों की कुल संख्या 12810 हो गयी है. यह सूची प्रकाशित करने के दाैरान पानपोष उप-जिलापाल के अलावा डिप्टी कलेक्टर अर्पिता मोहंती, सहायक जिला कलेक्टर गोपबंधु नायक और विकास कुमार भोई, एडीडब्ल्यू भरत गुरु, लघु संचय अधिकारी प्रकाश कुमार दास उपस्थित थे. राजनीतिक दल भाजपा पानपाेष जिला संगठन की जिलाध्यक्ष लतिका पटनायक, बीजद राउरकेला शहर अध्यक्ष गगन पंडा और बीएसपी राउरकेला अध्यक्ष रंजन कुमार तांती को भी उप-जिलापाल द्वारा अंतिम वोटर लिस्ट प्रदान की गयी है.