नव दास हत्याकांड : ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक का FBI से विश्लेषण पर जोर, भाजपा ने की CBI जांच की मांग

दास की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग पर सदन में भाजपा, कांग्रेस के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की, लेकिन अध्यक्ष बीके अरुखा ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2023 10:10 PM

ओड़िशा के मंत्री नव किशोर दास की हत्या की सीबीआइ से जांच कराने की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मांग के बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केंद्र से हत्यारे के व्यवहार के संबंध में अमेरिकी जांच एजेंसी ‘एबीआइ’ से विश्लेषण कराने को कहा है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा को आश्वासन दिया कि इस मामले की ओडिशा अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच में पारदर्शिता बरती जा रही है.

दास की हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) से जांच कराने की मांग को लेकर सदन में भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों द्वारा हंगामे के बाद ओड़िशा विधानसभा की कार्यवाही को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की, लेकिन अध्यक्ष बीके अरुखा ने इसकी अनुमति नहीं दी, जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. पटनायक ने कहा, कि हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अमेरिका की एफबीआइ (संघीय जांच ब्यूरो) की व्यवहार समर्थन इकाई द्वारा आरोपी के व्यवहार का विश्लेषण कराने का आग्रह किया है.

Also Read: Naba Kishore Das News: 33 करोड़ की संपत्ति और 90 गाड़ियों के मालिक थे ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास

पटनायक ने यह भी दावा किया कि ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा द्वारा की जा रही जांच ठीक से हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत और विदेश के सर्वश्रेष्ठ फॉरेंसिक विशेषज्ञों की सहायता से मामले की पूर्ण, निष्पक्ष और खुली जांच सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से इस अत्यंत संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है, उससे उन्हें झटका लगा है.

उन्होंने कहा कि जो निराधार और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाये जा रहे हैं, उन्हें देखकर दुख होता है. स्वतंत्र न्यायपालिका हमारे लोकतंत्र के सबसे मजबूत स्तंभों में से एक है. उच्च न्यायालय द्वारा मामले की जांच की निगरानी के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त करने के बाद, पूरी पुलिस जांच न्यायिक जांच के अधीन होगी.

दास (60) की 29 जनवरी की शाम को झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर इलाके के गांधी चौक में एक पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारे जाने के कुछ घंटों बाद मौत हो गयी थी. यह घटना उस वक्त हुई जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. विपक्षी दलों के कुछ नेताओं द्वारा पुलिस बल के बारे में दिये गये बयानों पर पटनायक ने कहा, कि मुझे विपक्षी दलों, विशेष रूप से प्रदेश भाजपा पर दया आती है जिनके पास जघन्य अपराधों का राजनीतिकरण करने और पुलिस बल का मनोबल गिराने के अलावा कोई अन्य एजेंडा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version