Odisha News: सुंदरगढ़ संयुक्त जनसुनवाई में सुनी गई 166 शिकायतें, 76 का हुआ निबटारा

राउरकेला के सुंदरगढ़ में सोमवार को संयुक्त जनसुनवाई आयोजित की गई. इस जनसुनवाई में 166 शिकायतें सुनी गई जिसमें 76 मामले का निबाटारा कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 9:25 AM

राउरकेला. सुंदरगढ़ जिला प्रशासन ने सबडेगा प्रखंड में सोमवार को संयुक्त जनसुनवाई आयोजित की. प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलापाल डॉ पराग हर्षद गवली व सुंदरगढ़ एसपी प्रत्युष दिवाकर ने शिरकत की और आम लोगों की फरियाद सुनी. इसमें कुल 166 शिकायतें मिली थीं. उनमें से, 76 शिकायतों का जनसुनवाई स्थल पर समाधान किया गया.

जिलापाल ने कई विभागों को दिया निर्देश

जिलापाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्य शिकायतों पर विचार कर समस्या का तत्काल समाधान करें. इस जन सुनवाई में सबडेगा प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों ने प्रशासन के समक्ष विभिन्न मांगें रखीं. इनमें भूमि अधिग्रहण, रोजगार, सिंचाई, बेघरों को भूमि आवंटन, यमुना ग्राम पंचायत में आरओ प्लांट का निर्माण तथा कुर्लाघाटी में मिनी फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण, रणपुर एवं नागबइंसीपुर गांवों का विद्युतीकरण, हमीरपुर सरकारी उच्च विद्यालय को फाइव-टी के तहत रूपांतरण कार्यक्रम में शामिल करने, सुखानाला में पुल निर्माण आदि मांगें रखीं.

लाभार्थियों ने राशन कार्ड और मकान की रखी मांग

इसी तरह कुछ लाभार्थियों ने आवास योजना के तहत जमीन के पट्टे, राशन कार्ड और मकान के लिए मांग रखी. इस जनसुनवाई में पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दी गयी. सुंदरगढ़ के अतिरिक्त जिलापाल अभिमन्यु बेहरा, जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यक्रम प्रबंधक विभूति राउल (एमआइएम विभाग), उप-जिलापाल दाशरथी सराबू, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज कुमार मिश्रा, सुंदरगढ़ आदिवासी विकास एजेंसी के परियोजना प्रबंधक रामकृष्ण गोंड, डिप्टी कलेक्टर कुंतीरानी नायक, सबडेगा प्रखंड प्नभारी बीडीओ सच्चिदानंद पटेल, तहसीलदार सुमन मिंज सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस जनसुनवाई में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version