Odisha News: सुंदरगढ़ जिले में बढ़ा कोरोना, संक्रमण दर 14 प्रतिशत पार
इनमें 4472 लोगों की आरटीपीसीआर और 5937 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी. आरटीपीसीआर जांच में 222 और एंटीजन टेस्ट में कुल 1301 लोग संक्रमित पाये गये. जिसमें 522 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 969 संक्रमित होम कोरेंटीन में हैं.
कोरोना महामारी की चौथी लहर में सुंदरगढ़ जिले में अब तक 1524 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस दौरान दो लोगों की मौत होने की सूचना मिली है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले की संक्रमण दर वर्तमान 14.64 प्रतिशत है. हालांकि, लोगों के स्वस्थ होने की दर भी संतोषजनक है. कोरोना को लेकर जिले में खासकर राउरकेला शहर व आसपास में लोगों में उदासीनता देखी जा रही है. विभिन्न बाजारों में लोगों को कोविड नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते देखा जा रहा है. जिस कारण जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
पिछली तीन लहरों की तुलना में कोविड की चौथी लहर में संक्रमण अब तक खतरनाक स्तर पर नहीं पहुंचा है. 31 मार्च से 22 अप्रैल तक जिले में 10414 लोगों के स्वाब सैंपल की जांच की गयी. इनमें 4472 लोगों की आरटीपीसीआर और 5937 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी. आरटीपीसीआर जांच में 222 और एंटीजन टेस्ट में कुल 1301 लोग संक्रमित पाये गये. जिसमें 522 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 969 संक्रमित होम कोरेंटीन में हैं. संक्रमितों में से 16 का इलाज राउरकेला सरकारी अस्पताल और सुंदरगढ़ सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बने कोविड अस्पताल में चल रहा है. सभी की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.
Also Read: राउरकेला में बारिश ने सुहाना किया मौसम, पारा 10 डिग्री लुढ़का
सावधानी बरतें, स्वस्थ रहें
कोरोना नियमों का कड़ाई से पालन कराने में जिला प्रशासन ने अब तक अपेक्षित तत्परता नहीं दिखायी है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोग बिना मास्क घूम रहे हैं. सामाजिक दूरी के नियमों को भी पालन नहीं हो रहा है. सब्जी और मछली बाजार से लेकर अन्य बाजार परिसरों, शॉपिंग मॉल, कहीं नियमों का पालन नहीं हो रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से भी नियमित जांच व औचक निरीक्षण नहीं किया जा रहा है.
पिछली तीन लहरों के दौरान राउरकेला महानगर निगम के अधिकारी उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में तत्पर थे, लेकिन अब ऐसा नहीं दिख रहा है. शहर के बुद्धिजीवियों ने संभावित संक्रमण को रोकने के लिए विशेष ध्यान देने की मांग प्रशासन से की है.