Odisha News: संबलपुर में हिंसा प्रभावित छह थाना क्षेत्रों में से दो से कर्फ्यू हटाया

स्थिति में सुधार को देखते हुए सदर और बरीपाली थाना क्षेत्र में कर्फ्यू समाप्त. संबलपुर में स्थिति में उल्लेखनीय सुधार को देखते हुए जिला प्रशासन ने ओडिशा के पश्चिमी शहर में कर्फ्यू में ढील दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2023 7:48 AM

ओडिशा के संबलपुर जिला प्रशासन ने हिंसा प्रभावित शहर के छह थाना क्षेत्रों में से दो में बुधवार को कर्फ्यू हटा लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला प्रशासन की ओर जारी आदेश के अनुसार, संबलपुर सदर थाना और बरीपाली थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा लिया गया है, जिसे हनुमान जयंती समारोहों के दौरान हिंसा होने के बाद 14 अप्रैल की रात को लगाया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि लेकिन शहर के चार थाना क्षेत्रों संबलपुर टाउन, ऐंथपाली, धानुपाली और खेत्राजपुर में कर्फ्यू लगा रहेगा.

प्रशासन ने 23 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी थी, जिसे 13 अप्रैल को निलंबित किया गया था. ओडिशा के इस पश्चिम शहर में दो अलग-अलग तिथियों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. यह हिंसा 12 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जब बाइक रैली निकाली गयी तब और 14 अप्रैल जब मुख्य शोभायात्रा निकाली गयी थी, तब हुई थी. इस बीच संबलपुर में स्थिति में उल्लेखनीय सुधार को देखते हुए जिला प्रशासन ने ओडिशा के पश्चिमी शहर में कर्फ्यू में ढील दी है.

संबलपुर की कलेक्टर ने कहा कि 12 अप्रैल और 14 अप्रैल को हनुमान जयंती के उत्सव के दौरान संघर्ष का गवाह रहे संबलपुर में कर्फ्यू में दो और घंटे की छूट दी गयी है. यह छूट सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक रहेगी. इससे पहले सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गयी थी.

Also Read: ओडिशा में झामुमो ने खोयी राजनीतिक पर वापस पैठ पाने को अब खेला आमको-सिमको शहीद कार्ड

Next Article

Exit mobile version