स्मार्ट सिटी राउरकेला और आसपास के इलाके में नकली विदेशी शराब, गांजा, महआ पोच, ब्राउन शुगर, महुआ फूल, हंडिया समेत अन्य नशे का कारोबार जोरों पर है. आबकारी विभाग की ओर से नियमित अंतराल पर छापेमारी और भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किये जाने के बावजूद इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों का हौंसला बुलंद है. राउरकेला आबकारी निरीक्षक के तहत वर्ष 2022-23 में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 8 करोड़ 27 लाख 47 हजार 641 रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021-22 की तुलना में पिछले वर्ष (2022-23) आबकारी के 63 फीसदी से अधिक मामले सामने आये हैं. आबकारी विभाग की आंखों में धूल झोंकने के उद्देश्य से कारोबारियों ने मादक पदार्थों की तस्करी का तरीका बदला है. अब वे न केवल बाइक, बल्कि साइकिल, ऑटो रिक्शा, पिकअप वैन, मोपेड, कार समेत अन्य वाहनों का इस्तेमाल तस्करी में कर रहे हैं. 2022-23 में दर्ज किये गये 2495 मामले: आबकारी विभाग ने मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कुल 2495 मामले वर्ष 2022-23 में दर्ज किये, और 2143 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों में सभी आयु वर्ग के महिला व पुरुष तस्कर शामिल हैं. वर्ष 2021-22 में 1570 मामलों में 1359 तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी. पिछले साल आबकारी विभाग ने 3123 लीटर नकली विदेशी शराब जब्त की, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. साथ ही 84 हजार 969 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. बिरमित्रपुर, कुआरमुंडा क्षेत्र से सबसे ज्यादा देसी शराब का उत्पादन और तस्करी होती है. इसके अलावा 1048.48 टन महुआ पोच जब्त किया गया. इसका इस्तेमाल देसी शराब बनाने में किया जाता है. छापेमारी के डर से महुआ पोच को जंगल में दबाकर या किसी कुएं में फेंककर रखा जाता है.
Also Read: ओडिशा के कालाहांडी में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म
आबकारी विभाग ने पिछले साल 937 लीटर देसी सरकारी भट्ठियों का शराब पाउच, 2416 लीटर ताड़ी, 126 लीटर विदेशी शराब, 331 लीटर बीयर, 3880 लीटर हंडिया, 232 क्विंटल महुआ फूल, 369 किलो गांजा, 16.750 ग्राम ब्राउन शुगर, 3123 लीटर नकली विदेशी शराब, 20 लीटर स्प्रिट जब्त किया. इनकी तस्करी में इस्तेमाल किये गये वाहन भी जब्त किये गये, जिसमें सात कार, 99 स्कूटर, 83 बाइक, 13 ऑटो, 14 साइकिल, तीन पिक-अप वैन, एक मोपेड, एक स्कूटर शामिल है.
पिछले साल राउरकेला आबकारी विभाग को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कॉच अवॉर्ड, ई-गवर्नेंस अवॉर्ड और डिजिटल इंडिया गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. आबकारी एसपी शेख आसफ अली के निर्देशन में और आबकारी इंस्पेक्टर स्नेहलता नायक के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में यह छापेमारी अभियान चलाया गया था.