ओडिशा में लोग कब मनाएंगे रक्षा बंधन? पंडितों ने बताया शुभ मुहूर्त, राखी की खरीदारी में जुटीं बहनें

हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण पूर्णिमा तिथि लगते ही भद्रा शुरू हो जायेगी. भद्रा का समापन 30 अगस्त की रात को 9 बजकर 01 मिनट पर होगा. वैदिक पंचांग के अनुसार, श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2023 2:03 PM
undefined
ओडिशा में लोग कब मनाएंगे रक्षा बंधन? पंडितों ने बताया शुभ मुहूर्त, राखी की खरीदारी में जुटीं बहनें 6

राखी का पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जायेगा, पिछले दो हफ्तों से बहनें राखियां खरीदकर अपने भाइयों को पोस्टल सेवा सहित विभिन्न कूरियर सेवा द्वारा भेज रही है. विभिन्न कूरियर एजेंसी द्वारा रविवार को भी कार्यालय खोला गया, ताकि समय से राखियां विभिन्न जगहों पर पहुंचाई जा सके. स्थानीय स्तर पर बहने सुंदर-सुंदर राखियों की तलाश में राउरकेला शहर में सजी राखियों की दुकानों का चक्कर लगा रही है.

ओडिशा में लोग कब मनाएंगे रक्षा बंधन? पंडितों ने बताया शुभ मुहूर्त, राखी की खरीदारी में जुटीं बहनें 7

शहर की बात करें तो यहां सजे बाजार में पांच रुपये से लेकर एक हजार रुपये तक की राखी मौजूद हैं. बच्चों के लिए कार्टून वाले राखी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इसकी कीमत 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है. रक्षा बंधन की तिथि वार व समय को लेकर अभी भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. पंडित हीरालाल शर्मा बताते हैं कि रक्षाबंधन का त्योहार भद्राकाल में अशुभ माना गया है. इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा जिस कारण से राखी के त्योहार को लेकर मतभेद बना हुआ है.

ओडिशा में लोग कब मनाएंगे रक्षा बंधन? पंडितों ने बताया शुभ मुहूर्त, राखी की खरीदारी में जुटीं बहनें 8

हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण पूर्णिमा तिथि लगते ही भद्रा शुरू हो जायेगी. भद्रा का समापन 30 अगस्त की रात को 9 बजकर 01 मिनट पर होगा. वैदिक पंचांग के अनुसार, श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी. लेकिन इसी के साथ भद्रा भी लग जाएगी. भद्राकाल में रक्षा बंधन अशुभ माना जाता है. भद्रा का समापन 30 अगस्त को रात के 9 बजकर 01 मिनट पर होगा.

Also Read: रक्षा बंधन पर घर पर भाई के लिए बनाइए अपने हाथों से मिठाई, बेसन का लजीज लड्डू बनाना है बहुत ही आसान

ओडिशा में लोग कब मनाएंगे रक्षा बंधन? पंडितों ने बताया शुभ मुहूर्त, राखी की खरीदारी में जुटीं बहनें 9

शास्त्र के अनुसार, रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि और अपराह्र काल यानी दोपहर के समय भद्रा रहित काल में मनाना शुभ होता है. लेकिन इस वर्ष 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा रहेगी. भद्रा में राखी बांधना अशुभ होता है. ऐसे में 30 अगस्त 2023 को रात 09 बजकर 03 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है. वहीं, 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 7 मिनट से पहले राखी बांध सकते हैं.

ओडिशा में लोग कब मनाएंगे रक्षा बंधन? पंडितों ने बताया शुभ मुहूर्त, राखी की खरीदारी में जुटीं बहनें 10

पंडित हीरालाल ने बताया की 30 अगस्त की रात 09 बजकर 03 मिनट से 31 अगस्त 2023 की सुबह 07 बजकर 07 मिनट तक राखी बांधने का शुभ मूहर्त है. इसलिए या तो 30 अगस्त को सुबह 11बजे से पहले पूजा कर रात 9 बजे के बाद राखी बांधना शुभ होगा या फिर 31 अगस्त को सुबह 7 बजे से पहले पूजा करना तथा राखी बांधना दोनों कार्य के लिए शुभ होगा.

Also Read: Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षा बंधन कब है ? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, राखी बांधने की विधि और नियम

Also Read: Mehndi Design PHOTOS: फेस्टिव सीजन में लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Also Read: Raksha Bandhan Mehndi Design PHOTOS: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन

Exit mobile version