पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मध्य महासागरीय वायुमंडल में इस समय एक चक्रवाती तूफान सक्रिय है. वहीं तीन सितंबर तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवात बनने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप अगले 48 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. जिसके प्रभाव में अगले पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों में 22 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 10 जिलों में अति भारी वर्षा (7 से 11 सेमी) हो सकती है.
मौसम विभाग के भुवनेश्वर आंचलिक केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गयी है. इसके मुताबिक, तीन सितंबर की दोपहर तक राज्य के 22 जिलों बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, कंधमाल, बौध, अनुगूल, ढेंकनाल, मलकानगिरि, कोरापुट, नवरंगपुर में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. क्योंझर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, कटक, ढेंकनाल, बौध, कंधमाल और कालाहांडी जैसे 10 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना है.
नहीं रहे ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र
ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व मंत्री तथा वर्तमान में विधायक सूर्य नारायण पात्र नहीं रहे. शनिवार की शाम को एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 75 वर्ष के थे. उनके परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी दी. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई गणमान्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. सूर्य नारायण पात्र सात बार विधायक रहे. वह चार बार मोहना से तथा तीन बार दिगपहंडी से विधायक रहे . कई बार मंत्री की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. 2019 के आम चुनाव के बाद वह विधानसभा के अध्यक्ष बने थे. 2022 जून तक वह इस पद पर रहे.
Also Read: ओडिशा में समय से पहले होंगे विधानसभा चुनाव! 13 सितंबर को आ रही है निर्वाचन आयोग की टीम
पुरी के पिपली से एक करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद
ओडिशा के पुरी जिले में पुलिस ने एक करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल ने शुक्रवार शाम पिपली इलाके में छापेमारी कर 80 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की. दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.