ओडिशा : मुआवजे की लालच में पत्नी और बेटी को कोबरा से डंसवाया

पूछताछ के दौरान, शुरूआत में आरोपी ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि सांप अपने आप कमरे में घुस गया होगा. हालांकि, उसने जुर्म कबूल कर लिया है. महिला के पिता ने मामला दर्ज करवाया था.

By Agency | November 24, 2023 12:29 PM

ओडिशा के गंजम जिले में 25 वर्षीय एक युवक को कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो साल की बेटी के कमरे में जहरीला सांप छोड़ कर उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर कबीसूर्या नगर इलाके के अधेगांव गांव में हुई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान के. गणेश पात्रा के रूप में हुई है. पात्रा का अपनी पत्नी बसंती पात्रा (23) के साथ विवाद था और शायद सरकारी मुआवजे की राशि प्राप्त करने के लिए दोनों मां और बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि उनकी शादी 2020 में हुई थी और उनकी दो साल की बेटी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर एक सपेरे से सांप खरीदा था और उसे यह कहकर गुमराह किया कि वह सांप का इस्तेमाल धार्मिक उद्देश्यों के लिए करेगा.


पुलिस ने क्या कहा

अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने छह अक्टूबर को वह एक प्लास्टिक के जार में कोबरा सांप लेकर आया और उसे उस कमरे में छोड़ दिया, जहां उसकी पत्नी और बेटी सोती थी. उन्होंने बताया कि अगली सुबह दोनों सांप काटने से मृत पाए गए, जबकि आरोपी पात्रा दूसरे कमरे में सोया था. गंजम जिले के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा कि पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन युवक के ससुर द्वारा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘घटना के एक महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में कुछ देरी हुई. पूछताछ के दौरान, शुरुआत में उसने आरोपों से इंकार किया और कहा कि सांप अपने आप कमरे में घुस गया होगा. हालांकि, उसने जुर्म कबूल कर लिया है. जांच जारी है.’

Also Read: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज ओडिशा में तीन ट्रेनों को दिखायेंगी हरी झंडी

Next Article

Exit mobile version