22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : मिलेट मिशन को मिला ग्लोबल मॉडल पुरस्कार

तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तामिलसाइ सौंदराराजन की अध्यक्षता में आयोजित अंतिम दिन के कार्यक्रम में पुडुचेरी के उपराज्यपाल मुख्य अतिथि थे. कृषि विभाग के मुख्य प्रशासनिक सचिव डॉ पाढ़ी ने उद्घाटन समारोह में भाषण दिया.

भुवनेश्वर : मिलेट को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे ओडिशा मिलेट मिशन को ग्लोबल मॉडल अवॉर्ड मिला है. यह पुरस्कार हैदराबाद में भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय पोषण सम्मेलन के अवसर पर दिया गया. कृषि एवं कृषक अधिकारिता विभाग के प्रमुख प्रशासनिक सचिव अरविंद कुमार पाढ़ी ने पुरस्कार ग्रहण किया. अरविंद कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता का नतीजा है. यह अवार्ड उन्होंने ओडिशा के किसान, मजदूर, सेल्फ हेल्प ग्रुप, एनजीओ को समर्पित किया. भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में 27 और 28 नवंबर को हैदराबाद में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पोषण सम्मेलन 5.0 का आयोजन किया गया.


तेलंगना के राज्यपाल ने किया सम्मानित

तेलंगाना के राज्यपाल डॉ तामिलसाइ सौंदराराजन की अध्यक्षता में आयोजित अंतिम दिन के कार्यक्रम में पुडुचेरी के उपराज्यपाल मुख्य अतिथि थे. ओडिशा कृषि विभाग के मुख्य प्रशासनिक सचिव डॉ पाढ़ी ने उद्घाटन समारोह में भाषण दिया और खाद्य और पोषण सुरक्षा के लिए राज्य मिलेट मिशन के माध्यम से मुख्यधारा के मिलेट पर एक सत्र की सह-अध्यक्षता की. बैठक में मिलेट मिशन अधिकारी कल्पना प्रधान, स्वयं श्रद्धा महिला महासंघ की प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Also Read: ओडिशा लोक सेवा आयोग के विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी, 3 दिसंबर को होगी परीक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें