प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान पाकर मेधावी बच्चों के खिले चेहरे, खुशी से अभिभावक भी गदगद, देखें PICS
राउरकेला के विभिन्न स्कूलों के आइसीएसइ , आइएससी, सीबीएसई व ओडिशा बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के कुल 500 टॉपर और मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
झारखंड, पश्चिम बंगाल व बिहार में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के बाद बुधवार को प्रभात खबर राउरकेला संस्करण का प्रतिभा सम्मान समारोह- 2023 सेक्टर-5 स्थित भंज भवन ऑडिटोरियम में हुआ.
इसमें राउरकेला के विभिन्न स्कूलों के आइसीएसइ , आइएससी, सीबीएसई व ओडिशा बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के कुल 500 टॉपर और मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समारोह का उद्घाटन ओडिशा के श्रम एवं इएसआइ विभाग के मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने किया.
अन्य सम्मानित अतिथियोंं में प्रभात खबर जमशेदपुर के वरीय संपादक संजय मिश्र, बिजनेस हेड पिनाकी गुप्ता, गोल इंस्टीट्यूट के अभिषेक कुमार, एमिटी यूनिर्विसिटी, झारखंड के कॉमर्स विभाग के एचओडी कमल भट्टाचार्य, यूनिटेक ग्रुप के चेयरमैन नरेश आर्य, समाजसेवी कमल अग्रवाल, अनिता अग्रवाल उपस्थित थे.
समारोह में मंत्री शारदा प्रसाद नायक, समाजसेवी कमल अग्रवाल, यूनिटेक के चेयरमैन नरेश आर्य, एमिटी यूनिर्विसिटी, झारखंड के कॉमर्स विभाग के एचओडी कमल भट्टाचार्य से प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान का मेडल व प्रशस्ति पत्र पाकर मेधावी विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे.
बच्चों के खिले चेहरे देखकर उनके अभिभावक भी खुशी से गदगद रहे. कई अभिभावकों ने इस यादगार पल को अपने माेबाइल व कैमराें में कैद किया.
बच्चों ने अपने सहपाठियोंं, परिजनों के साथ प्रशस्ति पत्र व मेडल के साथ सेल्फी ली. इस दौरान अभिभावकों ने विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान प्रदान करने के लिये प्रभात खबर का आभार जताया.