राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू आज ओडिशा में तीन ट्रेनों को दिखायेंगी हरी झंडी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से बारीपदा स्थित पुलिस लाइन पहुंचीं, जहां राज्यपाल रघुवर दास ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति बादामपहाड़ स्टेशन की पुनर्विकास योजना का शिलान्यास करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 9:12 AM

जमशेदपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र बादामपहाड़ से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगी. मंगलवार सुबह 9 बजे वह ट्रेनों को हरी झंडी दखाकर रवाना करेंगी. वह बादामपहाड़-शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू पैसेंजर और बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगी. इस दौरान उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, रेलवे बोर्ड की चेयरपर्सन जया वर्मा सिन्हा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, 18049 शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रात 11.05 बजे शालीमार से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.40 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी. वापसी में, 18050 बादामपहाड़-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रात 10 बजे बादामपहाड़ से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.30 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में सांतरागाछी, खड़गपुर, झाड़ग्राम, घाटशिला, टाटानगर, बहलदा रोड, औंलाजोरी और रायरंगपुर स्टेशनों पर रुकेगी. यह बंगाल और ओडिशा के बीच पहली एक्सप्रेस ट्रेन होगी.


बादामपहाड़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का करेंगी शिलान्यास

राष्ट्रपति बादामपहाड़ स्टेशन की पुनर्विकास योजना का शिलान्यास करेंगी. अमृत स्टेशन योजना के तहत देश में 1300 से अधिक स्टेशनों को अत्याधुनिक किया जा रहा है.चक्रधरपुर मंडल के बादामपहाड़ स्टेशन के विकास पर 12.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से रेल परिवहन के बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी और ओडिशा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, डाक विभाग के नये रायरंगपुर प्रभाग का उद्घाटन भी किया जायेगा. यहां लगभग 12 लाख आबादी को गुणवत्तापूर्ण सेवा विभाग प्रदान करेगा. यह 5 किलोमीटर के दायरे में प्रत्येक नागरिक को डाक और वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के नियोजित दृष्टिकोण को भी पूरा करेगा.

राज्यपाल रघुवर दास ने राष्ट्रपति का किया स्वागत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से बारीपदा स्थित पुलिस लाइन पहुंचीं, जहां राज्यपाल रघुवर दास, जनजातीय मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडू, राज्य के अनुसूचित जाति-जनजाति विकास मंत्री जगन्नाथ सरकार ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वह सोमवार को अखिल भारतीय संताली लेखक संघ के 36वें वार्षिक सम्मेलन और साहित्यिक महोत्सव में शामिल हुईं. यहां उन्होंने आदिवासी समुदायों के बीच जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया उसके बाद मयूरभंज जिले के कुलियाना में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन किया.

Also Read: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने खुद को बताया बिहार की बेटी, बोलीं- हमारे पूर्वजों की भी रही है ये भूमि

Next Article

Exit mobile version