राउरकेला, मुकेश सिन्हा. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 काे लेकर ओड़िशा के राउरकेला शहर में बने विश्व के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही वर्ल्ड कप को लेकर शहर को दुल्हन की भांति सजाने-संवारने का काम चल रहा है. लेकिन, हॉकी स्टेडियम के पास ही सड़क की जर्जर स्थिति जर्जर है.
यहां पर चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. जानकारी के अनुसार, बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम के गेट नंबर- 3 के पास पिछले कई दिनों से सड़क के ऊपर तार का गुच्छा निकला हुआ है. हालांकि, इस सड़क को चकाचक बनाया गया है, लेकिन इस तार के गुच्छे को यूं ही छोड़ दिया गया है.
![Hockey World Cup 2023: दुनिया के सबसे बड़े बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम के पास ही सड़क की हालत जर्जर 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/93f85ced-9414-45a0-b87b-1fac26cc54f8/rourkela_hockey_world_cup_2023_road_near_stadium.jpg)
इससे वाहन चालक तथा पैदल चलने वाले लोगों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं, स्टेडियम की ओर आने वाली सड़क कनक मंजरी चौक के पास जर्जर हालत में है. इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग प्रशासन से लगातार की जा रही है.