Odisha Cyber Crime: राजगांगपुर पुलिस ने बताया क्यों साइबर ठगी का शिकार होते हैं लोग

विधायक राजेन एक्का ने कहा कि जब भी कोई नयी तकनीक या चीज आती है, तो उसके साथ कुछ दुर्गुण भी आते हैं. ऑनलाइन कारोबार ने जहां व्यापार व दैनिक कार्यों में पैसे के लेन-देन को सुलभ बनाया है. वहीं, साइबर ठगी के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2023 1:10 PM
an image

Odisha Cyber Crime News|ओडिशा की राजगांगपुर पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को बताया गया कि आखिर लोग साइबर ठगी का शिकार क्यों हो जाते हैं. इतनी आसानी से कोई भी उनके बैंक अकाउंट तक कैसे सेंध लगा लेता है. इसके लिए पुलिस ने राजगंगपुर थाना से साइकिल रैली निकाली. नगर परिभ्रमण में शामिल छात्र-छात्राओं ने लोगों को साइबर ठगी से सावधान रहने के लिए जागरूक किया. बाद में राजगांगपुर थाना से एक पदयात्रा निकाली गयी, जो महिला कॉलेज रोड पहुंची. करीब दस बजे जिला पुलिस का जागरूकता रथ राजगांगपुर पहुंचा, तो नाच-गाने के साथ उसका स्वागत किया गया. सड़क के दोनों ओर खड़ी छात्राओं की फूलों की वर्षा के बीच रथ को सरबती देवी महिला कॉलेज के सामने बने स्टेज तक लाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों से आयी मंडलियों के पारंपरिक नृत्य और पुलिस बैंड के साथ इसका स्वागत किया गया.

मौके पर राजगांगपुर विधायक डॉ राजेन एक्का, नगरपाल माधुरी लुगून सुंदरगढ़ एएसपी पीके दास, राजगांगपुर एसडीपीओ अभिषेक पाणिग्राही, सुंदरगढ़ से आये साइबर इंस्पेक्टर पीके साहू, उप नगरपाल मो इरफान, नगरपालिका के अनेक पार्षद, शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

अनजान व्यक्ति को अपनी जानकारी देने से बचें

मुख्य अतिथि विधायक राजेन एक्का ने कहा कि जब भी कोई नयी तकनीक या चीज आती है, तो उसके साथ कुछ दुर्गुण भी आते हैं. ऑनलाइन कारोबार ने जहां व्यापार व दैनिक कार्यों में पैसे के लेन-देन को सुलभ बनाया है. वहीं, साइबर ठगी के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

Also Read: ओडिशा के मंत्री नव किशोर दास हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने दाखिल की 543 पेज की चार्जशीट

उन्होंने कहा कि साइबर ठगी का शिकार होने का मुख्य कारण है लालच व अज्ञानता. इसलिए हमेशा जागरूक रहना है तथा किसी भी अनजान नंबर या व्यक्ति से किसी प्रकार से संपर्क नहीं कर इससे बचा जा सकता है. बतौर सम्मानित अतिथि नगरपाल माधुरी लुगून, उप नगरपाल मो इरफान मंचासीन थे. दोनों ने पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान की सराहना की और लोगों से जागरूक बनने का आह्वान किया. मंच संचालन एसडीपीओ अभिषेक पाणिग्राही ने किया. धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान ने किया.

रंगोली, चित्रांकन, क्विज के विजेता पुरस्कृत

इस अवसर पर साइबर धोखाधड़ी थीम पर रंगोली, चिंत्रांकन, लोक नृत्य, गीत व क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें स्थानीय स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों व डांस ग्रुप ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में सफल टीमों व व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं सहित शहरवासी उपस्थित थे. वरिष्ठ नागरिक मंच गांगपुर, सांस्कृतिक परिषद, मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच, मॉर्निंग क्लब, राजगांगपुर वॉरियर, राजगांगपुर नगरपालिका की स्वच्छ साथी सदस्यों सहित कई अन्य संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया.

Exit mobile version