Tokyo Olympics: भारतीय हॉकी टीम की सफलता के पीछे ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक का हाथ ? अब ले लिया बड़ा फैसला
Tokyo Olympics 2020 ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी टीम को सम्मानित किया और महिला और पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया. साथ ही सहयोगी स्टाफ को 5-5 लाख रुपये दिये.
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच डाला. भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) के ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) की चर्चा शुरू हो गयी.
अब पटनायक ने हॉकी टीम को सम्मानित किया और महिला और पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया. साथ ही सहयोगी स्टाफ को 5-5 लाख रुपये दिये.
Glad to felicitate the Indian Women’s and Men's Hockey teams after their historic feat in #Tokyo2020. Proud of the Hockey Olympians for their achievement. May the remarkable journey inspire many others to embrace sports and bring laurels for the country. #OdishaWelcomesOlympians pic.twitter.com/HSg4ZQfduK
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) August 17, 2021
इस मौके पर नवीन पटनायक ने एक और बड़ी घोषणा कर दी. पटनायक ने घोषणा की है कि अगले 10 साल तक ओडिशा भारतीय हॉकी टीमों का प्रायोजक रहेगा. मालूम हो ओडिशा सरकार 2018 से राष्ट्रीय हॉकी टीमों को प्रायोजित कर रही है. पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार टीमों की उपलब्धियों और विश्व की शीर्ष टीमों में शामिल होने की क्षमता को देखते हुए अगले 10 वर्ष तक दोनों टीमों को अपना समर्थन जारी रखेगी.
Also Read: Tokyo Olympics 2020: GOLD मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर का क्या है सच ?
उन्होंने कहा, ओडिशा में हम इस बात से उत्साहित हैं कि हॉकी इंडिया के साथ हमारी भागीदारी से देश ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की है. मेरा मानना है कि ओडिशा और हॉकी एक दूसरे के पर्याय बनने के लिये ही बने हैं.
Also Read: GOLD Medlist नीरज चोपड़ा से भी पहले इस एथलीट ने जैवलिन थ्रो में जीता GOLD, एक हाथ से रचा इतिहास